क्रिप्टोकरेन्सी क्या है | What is cryptocurrency

Cryptocurrency क्या है?

क्रिप्टोकरेन्सी (Cryptocurrency) एक डिजिटल करेंसी है(Digital currency). यह एक तरह का Digital asset होता है जिसका इस्तमाल हम चीज़ो को खरीदने में या फिर services में किया जाता है| एक प्रकार से यह भी पेपर करेंसी (paper currency)का ही काम करती है लेकिन ये फिजिकल फॉर्मेट (physical format) में नहीं होती| और यह एक Decentralized currency है मतलब किसी भी प्रकार की सरकार (government ) या सरकारी संस्था (government organization) इसको नियंत्रित नहीं कर सकती।

यह मुख्य तौर पर क्रिप्टोग्राफ़ी (crptography)के principle पर काम करती है। क्रिप्टोग्राफ़ी (cryptography) में codes की help से information को protect किया जाता है तथा यह जानकारी (information) केवल उसी व्यक्ति को दी जाती है या वही व्यक्ति पढ़ सकता है जिसके लिए यह बनाई गयी है।

ऐसा माना जाता है कि इसके Transactions में किसी भी प्रकार के डुप्लीकेट ट्रांसक्शन(duplicate transaction) होने की बिल्कुल भी सम्भावना नहीं होती। बहुत सारी Cryptocurrencies decentralized नेटवर्क(network) पर काम करती है जिसे ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी (Blockchain technology)कहते है। यह एक record की list होती है जो समय के साथ बढ़ती जाती है। इसके अलावा इनमें एक एकल network भी होता है जिसे mining के नाम से भी जाना जाता है तथा इसी में सारा fund रखा जाता है। एक ऐसा process है जिसके द्वारा Cryptocurrency को validate किया जाता है, जिसे Mining कहते है| यह एक Electronic System होता है जिसका उपयोग हम Internet के द्वारा होता है| इसे हम regular currencies जैसे Indian rupees, dollar की जगह Goods और Services को खरीदने में किया जाता है| सरकार ये काम Banks को बिना बताए भी कर सकती है

cryptocurrency के examples है Bitcoin, Ethereum, Z-cash, Lite coin, etc.

Cryptocurrency

Cryptocurrency के प्रकार

बहुत सारी Cryptocurrencies हैं कुछ cryptocurrency popular है लेकिन कुछ ऐसी हैं जो inactive है| और कुछ अच्छा perform कर रही हैं जिसे आप Bitcoin के अलावा भी use कर सकते हैं.

Types of cryptocurrency

Bitcoin
Ethereum
Binance Coin
Dogecoin
Bitcoin Cash
Litecoin
Chainlink
Uniswap
Stellar
Shiba INU
USD Coin

 

बिटकॉइन की शुरुआत बाजार में सन 2009 में हुई जिसे Satoshi Nakamoto ने बनाया था. तथा उसके बाद से आज तक क्रिप्टोकरेंसी(cryptocurrency) में bitcoin सबसे popular है। केवल 2017 में ही इसकी वैल्यू $1000 से बढ़कर $19000 से भी ज्यादा हो गयी। यह एक digital currency है जिससे केवल online ही goods और services को खरीदने के लिए इस्तमाल किया जाता है. यह एक Decentrallized currency है इसका मतलब ये है की Government या कोई भी institution का कोई भी नियंत्रण नहीं है.

Ethereum– एक अन्य क्रिप्टोकरेंसी है जो 2015 में आई। Ethereum भी open-source, decentralized blockchain-based computing platform है. इसके Founder का नाम है Vitalik Buterin. इसके Cryptocurrency token को ‘Ether’ भी कहा जाता है. इसके बारे में ख़ास बात यह है कि इसमें आपको बिना किसी प्रकार के scam, या धोखाधड़ी के smart contract सुविधा मिलती है। इसके अलावा यह 3rd party interection को भी regulate करता है |

Litcoin भी एक Cryptocurrency जो 2011 में शुरू हुई थी तथा यह लगभग बिटकॉइन से मिलती-जुलती ही है। इसके बारे में ख़ास बात यह है कि इसमें transaction तेज गति से होते है। Litecoin की block generation की time Bitcoin के मुकाबले 4 गुना कम है. इसलिए इसमें Transaction बहुत हो जल्दी पूरी हो जाती हैं. इसमें Scrypt algorithm का use होता है Mining करने के लिए.

Dogecoin (Doge)
इसके Founder का नाम है Billy Markus. Litecoin की तरह ही इसमें भी Scrypt Algorithm का इस्तमाल होता है.

CryptoCurrency के फायदे

  • जैसा कि हमने बताया cryptocurrency एक digital currency है इसलिए इसमे धोखा-धड़ी का chance बहुत ही कम होता है। या तो हम इसे न के बराबर ही समझ लेते है।
  • Cryptocurrency ये normal digital payment से ज्यादा secure होते हैं.
  • इसमें transaction fees भी बहुत है कम है अगर हम दुसरे payment options की बात करें तब.
  • इसमें account बहुत ही secure होते हैं क्यूंकि इसमें अलग अलग प्रकार के Cryptography Algorithm का इस्तमाल किया जाता है.

क्रिप्टोकरेंसी(cryptocurrency) मे उनके लिए बहुत ही फायदा होगा जो इसमे ज्यादा मात्रा मे पैसा invest कर सकते है। क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में ज्यादा पैसे invest करने से इसमे काफी तेजी से उछाल आता है। और आपको इससे काफी ज्यादा फायदा होगा।उन लोगो को फायदा होगा अगर वो invest करे तो अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते है।

cryptocurrency में आपको अपना एक e-wallet मिलता है। जिसकी मदद से आप किसी भी crypto currency को buy और sell कर सकते है।
क्रिप्टोकरेंसी पर किसी भी देश के सरकार का कोई भी control नहीं रहता है। और नहीं यह physical currency है इसलिए इसे फटने, गुम या नोट बंद होने का कोई डर नहीं होता है।

Cryptocurrency के नुकसान

  • आपका Wallet के ID खो जाती है तब वो हमेशा के लिए खो जाती है क्यूंकि इसे दुबारा प्राप्त करना असंभव है. ऐसे में आपके जो भी पैसे आपके wallet में होंगे वो हमेशा के लिए खो जाते हैं.
  • Cryptocurrency में एक बार transaction पूरा हो जाने पर उसे reverse करना impossible होता है क्यूंकि इसमें कोई options ही नहीं होती है.
  • इस cryptocurrency पर कोई भी government का कोई control नहीं होता है। इसलिए अगर आपको cryptocurrency पर कोई issue या problem होता है तो आप इस पर कोई case भी नहीं कर सकते है। और आपकी कोई सुनवाई भी नहीं होगी।
  • इस currency का price हमेशा घटता-बढ़ता रहता है। आपको इस पर loss भी हो सकता है और profit भी हो सकता है।

क्रिप्टोकरेंसी(cryptocurrency) मे उनके लिए बहुत ही फायदा होगा जो इसमे ज्यादा मात्रा मे पैसा invest कर सकते है। क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में ज्यादा पैसे invest करने से इसमे काफी तेजी से उछाल आता है। और आपको इससे काफी ज्यादा फायदा होगा।उन लोगो को फायदा होगा अगर वो invest करे तो अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते है।

cryptocurrency में आपको अपना एक e-wallet मिलता है। जिसकी मदद से आप किसी भी crypto currency को buy और sell कर सकते है।
क्रिप्टोकरेंसी पर किसी भी देश के सरकार का कोई भी control नहीं रहता है। और नहीं यह physical currency है इसलिए इसे फटने, गुम या नोट बंद होने का कोई डर नहीं होता है।

CryptoCurrency कैसे काम करती है ?

CryptoCurrency blockchain के माध्यम से काम करती है। और इस पर एक powerfull computer निगरानी की जाती है। और इसे हम इसके दूसरे नाम cryptocurrency mining भी कहते है। इसमे जीतने लोग invest करते है उसी हिसाब से इसका price घटता-बढ़ता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *