क्रिप्टोकरेन्सी से दुनियाभर के निवेशकों ने 12 लाख करोड़ कमाए, पर भारतीय कमाई में पीछे | Cryptocurrency

क्रिप्टोकरेन्सी से दुनियाभर के निवेशकों ने 12 लाख करोड़ कमाए, पर भारतीय कमाई में पीछे | Cryptocurrency

Cryptocurrency : पिछले कुछ सालों में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है | ज्यादातर युवाओं ने इस करेंसी में खूब निवेश किया है | लेकिन ये निवेश माध्यम बहुत risky है | लेकिन जितना रिस्की है उतना ही मुनाफा भी इसमें ज्यादा है |

डेटा एनालिटिक्स फर्म Chainalysis के मुताबिक, पिछले साल निवेशकों ने Cryptocurrency में खूब मुनाफा कमाया है | क्रिप्टो में निवेश करने वालों का मुनाफा करीब 400 बढ़ा है | रिपोर्ट के मुताबिक कमाई के मामले में बिटक्वाइन को पीछे छोड़ते हुए Ethereum सबसे ज्यादा कमाई करवाने वाली करेंसी रही है |

इंवेस्टर्स ने अरबों कमाए

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर के क्रिप्टो इंवेस्टर्स ने साल 2021 में लगभग 12 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा है | साल 2020 में यह कमाई मात्र 2.5 लाख करोड़ रुपए थी यानी पिछले साल के मुकाबले भारी मुनाफा हुआ है | इसके हिसाब से साल 2021 में क्रिप्टो इंवेस्टर्स का मुनाफा 5 गुना बढ़ गया है | प्रतिशत के हिसाब से यह 400 फीसदी की बढ़त है |

कमाई में भारत काफी नीचे

क्रिप्टो से कमाई के मामले में भारत काफी नीचले पायदान पर है | अमेरिका इस मामले में सबसे आगे हैं | रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में अमेरिकी यूजर्स ने कुल 47 बिलियन डॉलर कमा लिए और साल 2020 में यह कमाई 8.1 बिलियन डॉलर थी | आंकड़ों के लिहाज से सालाना बढ़त करीब 476 प्रतिशत बनती है |
इस एसेट से कमाई में अमेरिका के बाद UK, जर्मनी, जापान और चीन के निवेशक आते हैं | एक साल में UK इंवेस्टर्स की कमाई 431 प्रतिशत और जर्मनी इंवेस्टर्स की कमाई 423 प्रतिशत बढ़ी है |

तुर्की (Turkey) के निवेशक कमाई में काफी आगे

भारत इस लिस्ट में 21वें स्थान पर है | भारतीय यूजर्स ने साल 2021 में क्रिप्टो से 1.85 बिलियन डॉलर कमाए हैं | यह भारतीय मुद्रा में करीब 14 हजार करोड़ रुपये बनते हैं | भारत में कई तरह के प्रतिबंधों का भी असर है क्रिप्टो से कमाई के मामले में छठे नंबर पर तुर्की है, जहां इंवेस्टर्स ने 4.6 बिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया |

चीन के इंवेस्टर्स की कमाई 2021 में 194 प्रतिशत बढ़ी है, जो लिस्ट के बाकी देशों के मुकाबले काफी कम है | साल 2021 में देश के इंवेस्टर्स ने 5.1 बिलियन डॉलर क्रिप्टो से कमाए 2020 में यह आंकड़ा 1.7 बिलियन डॉलर था | चीन की कम ग्रोथ रेट की वजह देश में क्रिप्टो ऐक्टिविटी की गिरावट है, जो सरकार के क्रिप्टो पर कई तरह के प्रतिबंधों के बाद आई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *