इंस्टेंट लोन एप का फर्जी खुलासा | Instant Loan App

इंस्टेंट लोन एप का फर्जी खुलासा | Instant Loan App

आज कल लोग लंबे पेपर वर्क से बचने के लिए इंस्टेंट लोन ले रहे है मोबाइल app के जरिए लेकिन बादमे ये महंगा पड़ता है |
ऐसा ही एक केस सामने आया पुलिस ने दिल्ली में तीन मंजिला ईमारत पर छापा मारा जहा 2 साल से fly high global services के नाम से एक कॉल सेंटर चल रहा था | यहाँ पर लोगो लोन लेने वालों को फ़ोन कर के उगाही का काम करते थे | पुलिस इन लोगों को गिरफतार किया है जिनमें रैकेट को चलाने वाला अनिल कुमार भी शामिल है |

लोन एप गैंग का चाइनीज़ कनेक्शन

इस लोन रैकेट के तार चीन से जुड़े हुए थे जहा इसके असली मास्टर माइंड बैठे है | ये एक डिंग टॉक एप है इसके जरिये 2 चाइनीज़ लोगो से अनिल ने मुलाकात की और लोन एप के जरिये भारत में लोगो को लोन बाटते थे | अनिल कुमार की ड्यूटी ये थी इन चीनी एप ने जिन लोगों को कर्ज बाटे उन्हें फोन करके पैसा का कलेक्शन उसे करना था और जितनी भी रकम आएगी उसका 30 % निकाल कर उन दोनों चीनी नागरिकों को भेजना था | अनिल कुमार ने 2021 से अबतक 10 करोड़ रूपए की उगाही कर चुका था जिसमें से 3 करोड़ रूपए उसके थे |


चाइनीज़ लोन एप से उगाही की क्रोनोलॉजी

विज्ञापनों के जरिये तुरंत लोन देने का ऑफर दिया जाता था | फिर लोग चाइनीज़ लोन एप को फोन में डाउनलोड करते थे जब लोग डाउनलोड करते थे उन्हें अपने फोन की contact लिस्ट और गैलरी की एक्सेस देनी पड़ती थी फिर कंपनी शिकार के फोन में ऐसा मैलवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करती थी और सारा पर्सनल डाटा को चुरा लिया जाता है | उसके बाद फर्जी कॉल सेंटर में बैठे टेलीकॉलर्स शिकार को लोन वापसी के लिए ब्लैकमेल करते थे |
लोन लेने वालों से ज्यादा ब्याज और अलग-अलग तरह के चार्ज वसूले जाते थे | ये लोग उगाही के लिए कर्ज लेने वालो की नकली अश्लील तस्वीरें कॉन्टैक्ट लिस्ट के नम्बरों पर भेजते थे |

इस कंपनी के पास 300 सिम कार्ड थे जिससे कॉल किए जाते थे और वाट्सएप्प पर फोटो भेजने का काम होता था |

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने पिछले साल एक रिपोर्ट जारी की थी उसमें ये बताया गया था भारत में उस समय 1050 एक्टिव इंस्टेंट लोन एप इसमें से 600 लोन एप अवैध तरीके से काम कर रही थी और 90 ऐसी एप थी जिसका फिजिकल एड्रेस सही माना गया |

RBI क्या एक्शन ले रहा है ?

इंस्टेंट लोन एप के फर्जीवाड़े को खत्म करने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाने की तैयारी कर रहा है |

लोन एप से बचने के लिए टिप्स

1. लुभावने मैसेज में किसी लिंक को क्लिक करने की गलती ना करें |

2. कोई बैंक खाते डेबिट क्रेडिट कार्ड का पिन या अन्य जानकारी ना दे |

3. ऐसे लोन एप जो फीस के नाम पर ज्यादा पैसे पैसे मांगे तो उन पर यकीन ना करें और सतर्क हो जाए |

4. जिस भी लोन एप से लोन ले रहे है उसकी जानकारी RBI की वेबसाइट से वेरीफाई करें |

5. आप किसी बैंक या NBFC से जुड़े एप्स से ही आवेदन करें |