इस केमिकल बनाने वाली कंपनी ने इंवेस्टर्स को बनाया करोड़पति 1 लाख बन गए 23 करोड़ | Chemical company Multibagger stock

हम दर्द होने पर पेनकिलर लेते हैं उन पैनकिलर में एक important ingredient इस्तेमाल होता है. IBuprofen इस्तेमाल होता है वो है IBB: Isobutyle Benzene और पूरी दुनिया का IBB का लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर है वो इंडिया में लिस्टेड है. इतना ही नहीं वॉटर ट्रीटमेंट (Water Treatment), पेपर मेकिंग, कॉस्मेटिक्स में भी important केमिकल लगता है ATBS 2Acrylamido 2 Methylopropane sulfonic Acid पूरे वर्ल्ड में इंडिया लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर है जिसकी वजह से 5 सालों का रेवेन्यू CAGR डाटा 20.7% है.
कंपनी की परफॉर्मेंस
पिछले कुछ समय से केमिकल कंपनी के स्टॉक्स जबरदस्त कमाल दिखा रहा है आए दिन नया स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक के लिस्ट में शामिल हो रहा है इस कंपनी के शेयरों ने 156,659 % से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है. कंपनी के शेयर में सिर्फ ₹1 लाख रुपए लगाने वाले लोग करोड़पति बन गए हैं.
• लार्ज कैप कंपनियों में यह कंपनी शामिल है विशेष रासायनिक उद्योग में काम करती है और इसका बाजार मूल्यांकन 21,435. 20 करोड रुपए हैं.
• यह कंपनी उन मल्टीबैगर शेयरों में शामिल है जिसे भारतीय शेयर बाजार के पर्यवेक्षकों ने देखा है.
•फर्म ने अपनी लिस्टिंग के बाद से केवल एक बार बोनस शेयरों की घोषणा की है. जिसके बाद लखपति इन्वेस्टर्स करोड़पति बन गए हैं.
कैसे बने एक लाख के 23 करोड़
इनिशियल स्टेज में स्टॉक की कीमत 1.33 थी. यदि उस समय किसी व्यक्ति ने ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उन्हें 75,187 शेयरों की हिस्सेदारी होगी हालांकि कंपनी के बोनस शेयर की घोषणा के बाद कुल शेयर संख्या 1,12,780 शेयरों तक पहुंच गई.
बीएसई पर स्टॉक ने (24/2/2022) को 52-week हाई (2372.95 रुपए) और (24/2/2022) को 52 वीक के निचले स्तर 1,675 रुपए को छुआ था. बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने 22 नवंबर 2007 को 1:2 के अनुपात में 1 बोनस शेयर की घोषणा की.

₹50 से ₹2000 रुपए के पार हुए कंपनी के शेयर
इस कंपनी के शेयर ने पिछले 9 साल से भी कम में जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर ₹50 से ₹2000 के पार पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2013 को 44.58 रुपए के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 19 मई 2022 को 2046.10 के स्तर पर बंद हुआ है. अगर किसी व्यक्ति ने 6 सितंबर को कंपनी के शेयर में ₹1 लाख रुपए लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज पैसा 45. 89 लाख रुपए होते हैं.
कंपनी का इतिहास
यह दुनिया के 35 देशों में फैले बाजार में बढ़ती उपस्थिति के साथ विशेष रसायनों और जैविक मध्यस्थों का एक अग्रणी निर्माता है. उद्योग में 3 दशकों से अधिक का अनुभव है. कंपनी एक एकल उत्पाद निर्माता से एक एकीकृत खिलाड़ी के रूप में विकसित हुई है जो यूएस, यूरोप और एशिया में कुछ सबसे बड़ी औद्योगिक और रासायनिक कंपनियों को समाधान प्रदान करती है.
कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी Isobutyle Benzene (IBB) और एक्रिलमिडो 2 methylpropane सल्फोनिक एसिड (ATBS) और Butyle phenol की सबसे बड़ी निर्माता है. इबुप्रोफेन एक महत्वपूर्ण थोक दवा के निर्माण के लिए कच्चा माल है. कंपनी विशेष कार्बोनिक मध्यवर्ती और मोनोमर्स और पॉलीमर के निर्माण में लगी हुई है.
•कंपनी का पेट्रोलियम शोधन और पेट्रोकेमिकल प्रक्रियाओ और उत्प्रेरकों के क्षेत्र में सबसे बड़े लाइसेंस दाताओं में से एक इंस्टिट्यूट फ्रांसेस डू पेट्रोल (IFP) फ्रांस के साथ तकनीकी सहयोग है.
•वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कंपनी ने Isobutyle Benzene (IBB) और Acrylamido 2 Methylpropane sulfonic Acid (ATBS) और Butyle Ether (HPMTBE) उत्पादों को लांच किया. कंपनी का HPMTBI 99.90% शुद्धता स्तर के साथ एक स्पष्ट रंगहीन तरल है.
•2015-16 के दौरान कंपनी ने HPMTBI जैसे उत्पादों को जोड़कर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता लाना शुरू कर दिया.
• कंपनी के N Tertiary oxtile Acrylamide (TOA) का उपयोग व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों जैसे हेयर zel और cream adhesives और बेहतर जेल रिकवरी में किया जाता है.
•कंपनी लगभग 300 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय कर रही है.
•बोर्ड ने वित वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में नए उत्पादों और विस्तार के लिए ₹60 करोड़ रुपए के अतिरिक्त पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी है.
कंपनी का नाम
हम जिस स्पेशलाइज्ड कंपनी की बात कर रहे हैं वो है विनाती ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (Vinati organics limited)
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.