क्या दुनिया में महंगाई और आर्थिक मंदी तेजी से बड़ रही है | Is a Global Recession coming ?
क्या दुनिया में महंगाई और आर्थिक मंदी तेजी से बड़ रही है | Is a Global Recession coming ?
भारत में इस समय थोक महंगाई दर (whole sale price Index) पिछले 30 वर्षो में सबसे ज्यादा है | भारत के अलावा दुनिया के और भी बड़े देशों अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटैन जैसे देशों में महंगाई अपने चरम पर पहुंच रही है | वहां पर महंगाई भारत से भी कई ज्यादा है | दुनिया के हर बड़े देश की करेंसी (currency) गिर रही है, दुनियाभर के शेयर बाजार क्रैश हो रहे है | ये सारे लक्षण आर्थिक मंदी के बन रहे है | अगर आर्थिक मंदी आई तो नौकरी से लेकर व्यापार चाहे छोटा हो या बड़ा सब खतरे में पड़ जाएगा | महंगाई इसे बोलते है जब आपका खर्च बड़ जाता है और उतने पैसों में जो सामान आता है वो कम हो जाता है जबकि आय में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है |
भारत में थोक महंगाई दर (whole sale price Index) पिछले 30 वर्षो में सबसे ऊंचे स्तर पर है | खाने-पीने की चीज़ो और कच्चे तेल के दाम बढ़ने से मई में 15.88 % पर पहुंच गया है | इससे पहले अगस्त 1991 में ये आकड़ा 16 % के आस पास पहुंचा था |
भारत में थोक महंगाई दर (whole sale price Index) का आंकलन 697 वस्तुओं और सेवाओं के बाजार भाव के हिसाब से होता है | उसमें 45 % हिस्सा खाने- पीने की वस्तुओं जैसे तेल, मिठाई, चिकन, मीट, अंडा आदि का होता है | इसके अलावा इसमें ईंधन की कीमतों का भी अध्यन किया जाता है
रिटेल महंगाई दर – लोग जब कोई वस्तु दुकान से खरीदते है उसे रिटेल महंगाई दर कहते है |
थोक महंगाई दर – कोई वस्तु दुकानदार को कितने में मिली | अभी भारत ने whole sale price Index का रिकॉर्ड 30 सालों में तोड़ दिया है | जबकि रिटेल कीमतों में पिछले कुछ महीनों में थोड़ी कमी आई है | अप्रैल 2022 में रिटेल महंगाई दर 7.79 % थी जो की पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा थी और मई में 7.04 % थी |
इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई तुर्की (Turkey) में है 73. 5 %, रूस में 17 % और पाकिस्तान में 13. 76 % भारत में आज भी महंगाई दर 7 % है बाकि देशों से सबसे कम है |
महंगाई से करेंसी पर भी असर पड़ता है ब्रिटेन में डॉलर 11 % कमजोर हो गया है | यूरोप में 7. 6 % कमजोर हुई है | जापान में येन (yen) 17. 2 % कमजोर हुआ है | भारत की करेंसी डॉलर के मुकाबले 4.7 % कमजोर हुई है |