ऐसा बिज़नेस जो घर बैठे पैसा दिला सकता है | Business Company Franchise

ऐसा बिज़नेस जो घर बैठे पैसा दिला सकता है | Business Company Franchise

Amul franchise

आज हम बात करेंगे ऐसे बिजनेस की जिससे आप घर बैठकर पैसा कमा सकते हैं।
अमूल दे रहा है अपने साथ काम करने का मौका अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर आप पैसे कमा सकते हैं ।

अमूल की फ्रेंचाइजी मिलेगी कैसे ? आप जानते होगे डेयरी प्रोडक्ट्स में भारत तेजी से ग्रो कर रहा है और डेयरी प्रोडक्ट में अमूल का नाम सबसे आगे आता है। अमूल की शुरुआत वर्ष 1946 में हुई थी। अमूल का बेस customer बढ़ रहा है अगर आप franchise लेते हैं तो इसमें नुकसान होने के चांस कम होंगे.

Franchise लेने के दो तरीके हैं-
1.Amul Outlet
2.Amul Railway Parlour

अमूल कियोस्क की Franchise ले सकते हैं इसमें खर्चा कम होगा इसमें दो लाख तक का खर्चा आएगा।

इसमें आपको नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के लिए ₹25000, रिनोवेशन के लिए 1 लाख और equipment के लिए ₹75,000 देने पड़ेंगे।
Amul Ice cream scooping Parlour की Franchise लेना जो कंपेरटिवली एक्सपेंसिव है इसके लिए 50,000 Brand सिक्योरिटी, रिनोवेशन के लिए 4 lakh और इक्विपमेंट्स के लिए 1,50,000 देने पड़ेंगे।

इसमें इन्वेस्टमेंट करने के बाद लाखों की कमाई करने का रास्ता खुल जाएगा और मूल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमूल की फ्रेंचाइजी में हर महीने 5 लाख से 10 लाख की सेल होती है ।

•जिसमें आउटलेट खोलने में कंपनी एमआरपी पर कमीशन देगा।
•अमूल एक मिल्क के पाउच पर 2.5 कमीशन देता है ।
•अमूल आइसक्रीम पर 20% देता है ।
अमूल मिल्क प्रोडक्ट पर 10% कमीशन देता है।
उसी तरह Amul Ice cream का फ्रेंचाइजी लेना है तो अमुल सबसे ज्यादा कमीशन देता है.

•Amul scoop, sandwiches पर 50% कमीशन देता है।

•Prepacked आइसक्रीम पर 20% तक कमिशन देता है।
•अमुल ice cream 10% तक commision देता हैं।
•ये sell पर भी डिपेंड करता है इसलिए आपको अपना आउटलेट ऐसी जगह open करना होगा जहां आप ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस टारगेट कर सके।
•Amul franchise के लिए एरिया 300sq ft होना चाहिए।
•इसके लिए एप्लीकेशन retail@amul.coop ईमेल करना होगा।