2023-24 बजट में सरकार के 5 बड़े संदेश | Budget 2023 | किस मंत्रालय को क्या लाभ मिलेगा | टैक्स में कितनी छूट मिली
2023-24 बजट में सरकार के 5 बड़े संदेश (Budget 2023)
1.अमृत काल का पहला बजट हैं
इस बजट को इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए जोर दिया गया है. परिवहन मंत्रालय और रेल मंत्रालय में ऐतिहासिक वृद्धि की गई हैं. अस्पताल बनाने के लिए कहा गया हैं और ग्रामीण इलाकों के लिए भी योजना हैं. यह बजट टेक्नोलॉजी और डिजिटल ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. यह बजट ग्रोथ के साथ साथ फ्यूचरिस्टिक हैं.
2. आत्म निर्भर भारत बनाने का बजट
इस बजट में छोटे कारोबारियों, MSMEs नए स्टार्टअप, खेती के नए नए तरीके भारत में ज्यादा उत्पादन और भारत में नई Factories को स्थापित करने के लिए कई सारी योजनाएं और कार्यक्रम का ऐलान किया गया है.
3. लोअर क्लास और मिडल क्लास का बजट
सरकार ने इनकम टैक्स पर छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दि हैं. जिनकी सालाना आमदनी 7 लाख या उससे कम है उनको इनकम टैक्स नहीं देना होगा.
4. सबका साथ सबका विश्वास वाला बजट हैं
इस बजट में युवा, महिला, बुजुर्ग, गरीब आदिवासी और समाज के अति पिछड़े लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. मुफ्त योजनाओं का ऐलान करने से ज्यादा देश के लोगों को शसक्त कैसे बनाया जाए.
5. इस सरकार का आखरी पूर्ण बजट है
इस बजट को किसी भी तरह से चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है.
बजट में महत्वपूर्ण जानकारी
•9 साल में प्रति व्यक्ति की आय दोगुनी हो गई है.
•भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जो 3.5 trillion dollar की हैं यानि 286 लाख करोड की अर्थव्यवस्था हैं.
•डिजिटल पेमेंट में भारत नंबर 1 पर है. पिछले साल कुल 126 लाख करोड़ का digital payment ट्रांजैक्शन हुआ था.
•स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11 करोड़ 70 लाख घरों में शौचालय बनाए गए हैं.
•आज घरों में लोगों के ‘जन-धन’ योजना के तहत 47 करोड 80 लाख खाते खोले गए हैं.
•सरकार 11 करोड़ 40 लाख किसानों के खाते में 2 लाख 20 हज़ार करोड रुपए भेज चुकी है.

सरकार ने देश का बजट पेश किया है (2023-24 Budget)
इस साल (2023-24) सरकार ने 45.03 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है.
•2022-23 – 39.44 लाख करोड़ रूपए
•2021-22 – 34.83 लाख करोड़ रूपए
•2020-21 – 30.42 लाख करोड़ रूपए
•2019-20 – 27.86 लाख करोड़ रूपए
सरकार की आमदनी 27.2 लाख करोड़ होगी. उसका कुल खर्च हैं 45.03 लाख करोड़ रूपए.
27 लाख करोड रुपए में से 23 लाख करोड रुपए टैक्स से मिलेगा जो आम लोग टैक्स पे करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पहला बजट 2015 में पेश हुआ था 17.77 लाख करोड़ और 2023 में 45 लाख करोड़ रुपए.
सरकार सबसे ज्यादा कहा खर्च करेंगी
1. देश का परिवहन बजट
इस बार परिवहन मंत्रालय को 5.17 लाख करोड़ रुपए मिले हैं पीछले वर्ष 3.51 लाख करोड़ रूपए.
2. देश का रक्षा मंत्रालय का बजट
इस साल 4.32 लाख करोड रुपए दिए गए हैं. पिछले साल की तुलना में 47 हजार करोड़ रुपए का अंतर है.
3. देश का ग्रामीण विकास बजट
इस साल 2.38 लाख करोड रुपए दिए गए हैं. पिछले साल 2.06 लाख करोड़ रुपए अलॉट हुए थे.
4. देश का गृह मंत्रालय बजट
इस साल 1.34 लाख करोड रुपए दिए गए हैं. पिछले साल की तुलना में 1.27 लाख करोड रुपए का अंतर है.
5. देश का शिक्षा बजट
इस साल 1.12 लाख करोड रुपए दिए गए हैं. पिछले साल 1.04 लाख करोड रुपए दिए गए थे.
6. देश का स्वास्थ्य बजट
इस साल 89 हजार करोड रुपए दिए गए है. पिछले साल से 3 हज़ार करोड रुपए का अंतर है.
7. देश का रेल बजट
इस साल 2.4 लाख करोड रुपए दिए गए हैं. पिछले साल की तुलना में 1.77 लाख करोड रुपए का अंतर है.
बजट में सबसे ज्यादा शब्दों का प्रयोग
•टेक्स्ट – 51 बार
•डेवलपमेंट – 28
•स्टेट्स – 27 बार
•फाइनेंस – 25
•एग्रीकल्चर/फार्मिंग – 25 बार
•यूथ – 8
•आदिवासी – 6 बार
•डिजिटल/ऑनलाइन – 17 बार
•अमृत काल- 9 बार

टैक्स में कितनी छूट मिली
जिनकी सालाना आमदनी 7 लाख से कम है उनको कोई टैक्स नहीं देना हैं.
पुराना टैक्स सिस्टम
आय (lakh) टैक्स
0-2.5 Nil
2.5-5 5%
5-10 20%
10+ 30%
नए टैक्स सिस्टम
आय (लाख) टैक्स
0- 3 Nil
3-6 5%
6-9 10%
9-12 15%
12-15 20%
15+ 30%
•सरकार ने नए टैक्स सिस्टम में 50 हजार का स्टैंडर्ड Deduction भी शामिल किया है.
किस मंत्रालय को क्या लाभ मिलेगा
बजट में युवाओं के लिए योजनाएं
•बजट में युवाओं के लिए कौशल विकास योजना 4.0
•युवाओं के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे.
•युवाओं के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम की शुरूआत होगी.
•सरकार MSME सेक्टर के लिए संशोधन क्रेडिट गारंटी स्कीम लाएगी जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 9 हज़ार करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.
•युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. यह क्रांतिकारी योजना है युवा देश के किसी भी कौने में रहते हैं इस लाइब्रेरी के द्वारा वह पढ़ाई कर पाएंगे.
•आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तीन एक्सीलेंट सेंटर्स की स्थापना की जाएगी.
•NGO के जरिए शिक्षा को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं से सरकार जुड़ेगी.
बजट में महिलाओं के लिए योजनाएं
•महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र: इस योजना पर महीला के 2 लाख रुपए की बचत पर 7.5 प्रतिशत का निर्धारित ब्याज मिलेगा. यह 2 साल जमा करने के बाद मिलेगा. योजना अप्रैल 2023 से लागू होगी.
•दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत ट्रेनिंग: यह योजना 2022 में शुरू हुई थी इस योजना में ट्रेनिंग दी जाएगी. अगर कोई महिला सामान बना रहीं हैं या व्यवसाय कर रही है तो सरकार उन्हें कच्चा माल भी उपलब्ध करवाएगी.
बजट में किसानों के लिए योजनाएं
•बजट में किसानों के लिए क्रेडिट बढ़ा दिए गए हैं. पहले 18.5 लाख करोड़ रूपए थी और अब 20 लाख करोड़ रुपए हो गई है.
•स्टार्टअप खेती से जुड़ेंगे सरकार एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड की शुरुआत करेगी.
•मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना की शुरुआत होगी.
•Digital public infrastructure की शुरुआत होगी इसमें कृषि से जुड़ी जानकारी मोबाइल पर बीज, खाद से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी.
•’सहकार से समृद्धि’ योजना: इस योजना में छोटे किसानों को सहायता मिलेगी खेती करने के लिए पैसे दिए जाएंगे.
मछली पालन के लिए 6 हज़ार करोड़ रूपए अलग से दिए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट से क्या संदेश देना चाहते हैं?
एक इंटरव्यू में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री Piyush Goyal कहते हैं इस बजट में प्रधानमंत्री क्या संदेश देना चाहते हैं
इस बजट के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का आत्मविश्वास उजागर करना चाहते हैं. युवा आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. विश्वास के साथ काम कर रहे हैं अब देश में अवसरों की कमी नहीं है. देश आत्मनिर्भर बनेगा और सबको साथ लेकर चलेंगे.
क्या यह चुनावी बजट है?
केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बताते हैं इस बजट में चुनावी जैसा कुछ ऐसा नहीं है. देश के लोगों के लिए कैसे लाभ पहुंचा पाए यह निरंतर प्रयास रहता है.
Credit: Aaj tak