बीकाजी फूड्स आईपीओ जाने क्या है ग्रे प्रीमियम प्राइस | Bikaji Foods launch IPO |Bikaji Grey market premium

बीकाजी फूड्स आईपीओ जाने क्या है ग्रे प्रीमियम प्राइस | Bikaji Foods launch IPO |Bikaji Grey market premium

भारत की दिग्गज एफएमसीजी फर्म बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Food International) आईपीओ पेश करने जा रही है. 3 नवंबर 2022 को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा और सोमवार को 7 नवंबर 2022 को बंद होगा.

 

Bikaji IPO

मिठाई और नमकीन बेचने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल इस महीने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की तैयारी में है. कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर को खुलेगा.
बीकाजी फूड्स अपने आईपीओ के तहत करीब 2.94 करोड़ शेयर की बिक्री पर रखेगी.

बीकाजी कंपनी के बारे में (Bikaji company)

बीकाजी ब्रांड को साल 1993 में लांच किया गया था. धीरे-धीरे पूरे भारत में इसने अपना बिजनेस फैला दिया. जून 2022 तक कंपनी की 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बिजनेस फैला दिया है. इसके अलावा 21 देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात भी करती है ये अपने प्रोडक्ट नॉर्थ अमेरिका, खाड़ी देश, अफ्रीका और एशिया प्रशांत के देश में करती है. कंपनी का इंटरनेशनल बिजनेस में हिस्सा कुल बिक्री 3.20% था.

 

बीकाजी फूड्स आईपीओ का ग्रे मार्केट (Bikaji Food IPO Grey Market)

आईपीओ खुलने से पहले बीकाजी फूड्स के शयरों में अनलिस्टेड या ग्रे मार्केट में कारोबार शुरू हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 1 नवंबर को बीकाजी फूड्स के शेयर ग्रे मार्केट में ₹70 रूपए के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे.

बीकाजी फूड्स का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल

बीकाजी फूड्स का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (Offer for sale) है. यानी इस आईपीओ के जरिए कंपनी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी. बल्कि सभी शयरों को उसके प्रमोटर्स और शेयरधारकों की तरफ से बिक्री के लिए रखा जाएगा. आईपीओ के जरिए कुल 2.94 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे.

 

Bikaji ipo

बीकाजी आईपीओ में मिनिमम कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं (Bikaji IPO minimum Investment)

बीकाजी फूड्स के आईपीओ के लिए इन्वेस्टर्स कम से कम 50 शेयरों की बोली लगानी होगी. इस तरह एक रिटेल निवेशक को मिनिमम ₹15000 (50 share*300रुपए) पर निवेश करने होंगे अगर अधिकतम (maximum) की बात करें तो 13 लॉट के लिए 1.95 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं.

कंपनी को 2010 में मिला था जीआई (GI) टैग

ड्राफ्ट पेपर के अनुसार बीकानेर भुजिया को 2010 में भौगोलिक पहचान जीआई (GI) टैग दिया गया था क्योंकि यह बीकानेर का एक लोकप्रिय कुटीर उद्योग है इस क्षेत्र के लोगों के एक बड़े समूह को रोजगार प्रदान करता है. पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के अलावा किसी अन्य को जेनेरिक उत्पाद के रूप में बिकानेरी भुजिया के नाम का उपयोग करने की परमिशन नहीं है.

जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक(Axis Bank), आईआईएफएल सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी के issue के बुक रनिंग लीड मैनेजर है.

बीकाजी के शेयर की प्राइस बेंड क्या रहेगी?

शेयर्स के लिए 285-300 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. ₹300 रूपए के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी इस आईपीओ से करीब 900 करोड रुपए जुटाने की तैयारी में है.