राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Biography

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Biography

राकेश झुनझुनवाला का जन्म व परिवार (Rakesh Jhunjhunwala Birth & Family)

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक मारवाडी परिवार में हुआ था | इनके पिताजी भारत सरकार के आयकर विभाग में ऑफिसर थे और वे शेयर मार्किट में निवेश करते थे. वे अपने दोस्तों से मार्केट के विषय पर बात करते रहते थे. राकेश ये सारी बातें सुनते थे और एक दिन उन्होंने अपने पिताजी से पूछा कि शेयर बाजार में भाव किस प्रकार ऊपर-नीचे होते हैं. तब उनके पिताजी ने उन्हें अखबार पड़ने की सलाह दी. यह शेयर बाजार के बारे में उनका पहला पाठ था.

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala Education)

राकेश झुनझुनवाला ने अपनी शुरूआती पढ़ाई एक बहुत ही सामान्य स्कूल से की। उसके बाद उन्होंने मुंबई में अपनी वाणिज्य शिक्षा के लिए सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया । वहां अपनी वाणिज्य शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनने का ख्याल आया ।

इसलिए, उन्होंने सीए की पढ़ाई पूरी करने के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में प्रवेश लिया।

राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज में पढ़ाई करते समय ही शेयर बाजार के बारे में सीखना शुरू कर दिया था। अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने बाद वे एक साधारण निवेशक के रूप में स्टॉक मार्केट में आए थे लेकिन भारत के सबसे बड़े निवेशको में से एक हैं।

राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार का सफर

राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में अपनी मेहनत द्वारा कमाई गयी 5,000 रुपये की जमा पूंजी के साथ शेयर बाजार में कूद गए । और कुछ समय बाद जब उन्हें शेयर बाजार में पैसा कमाने का एक अच्छा अवसर दिखाई दिया।

इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उन्होंनेअपने भाई के ग्राहकों में से एक से 1.25 लाख रुपये यह कह कर लिए की वो उन्हें कुछ समय बाद फिक्स डिपाजिट की तुलना में 18% तक का एक अच्छा खासा मुनाफा कमा कर देंगे और यह बात सुनकर उनके भाई के दोस्तों ने हसते खेलते हुए उन्हें बड़े आराम से पैसे दे दिए।

इसी तरह से उन्होंने अपने शेयर बाजार की यात्रा के लिए शुरुआत में पैसा जोड़ा।उन्होंने TATA Tea के 43 रुपये के भाव में 5,000 शेयर खरीदे और सिर्फ 3 महीने के भीतर ही TATA Tea शेयर 43 रुपये के भाव से बढ़कर 143 रुपये पर पहुंच गया । राकेश झुनझुनवाला ने TATA Tea के शेयरों को बेच दिया और उससे उन्होंने 3 गुना से ज्यादा का मुनाफा कमाया।

राकेश झुनझुनवाला को अभी शेयर बाजार में आये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था लेकिन फिर भी 1986 में राकेश झुनझुनवाला का पहला बड़ा लाभ 5 लाख रुपये था जो उस समय इतने कम समय में एक बड़ा मुनाफा था

आगे आने वाले कुछ सालों में राकेश झुनझुनवाला ने कई शेयरों से अच्छा खाशा मुनाफा कमाए। 1986-89 के दौरान अपने अनुभव के साथ उन्होंने 20 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया ।

राकेश झुनझुनवाला ने कुछ समय बाद Sesa Goa में बड़े मुनाफे का अवसर भांप कर उसमे एक बड़ा निवेश कर दिया जिस समय उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा निवेश Sesa Goa के शेयरो को खरीदकर किया था उस समय Sesa Goa का शेयर मात्र 28 रुपये के भाव पर चल रहा था और जैसा उन्होंने अनुमान लगाया था यह शेयर 35 रुपये तक बढ़ गया और बहुत ही काम समय में शेयर रु 65 तक पहुंच गया। इसी तरह के बहुत सारे शेयरों में उन्होंने बड़ा मुनाफा कमाया ।

साल 1989 में जब लोग बजट के आने बाद शेयर बाजार की नीचे जाने को लेकर डरे हुए थे उस वक्त तब राकेश झुनझुनवाला का इतने सालो का अनुभव काम आया और उन्होंने शेयर बाजार के ऊपर जाने की आशा के साथ बहुत बड़ी मात्रा में शेयर बाजार में निवेश किया और जैसा उन्होंने अनुमान लगाया था ठीक बिलकुल वैसा ही हुआ बजट के बाद मार्केट ने तेजी पकड़ी और ऐसी तेजी के साथ राकेश झुनझुनवाला की कुल सम्पति 2 करोड़ से सीधे 40 -50 करोड़ तक पहुंच गयी ।

राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ कितनी है ?

राकेश झुनझुनवाला की सफलता की कहानी महज पांच हजार रुपये से शुरू हुई थी। आज उनकी कुल संपत्ति करीब 46 हजार करोड़ रुपये है और वह तब भी कमाई करने में कामयाब हो जाते हैं जब आम निवेशक शेयर बाजार में पैसा गंवा रहे होते हैं। उन्हें भारतीय शेयर बाजार का बिग बुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है।

राकेश झुनझुनवाला के अचीवमेंट्स (Achievements)

➤शेयर मार्केट के अलावा राकेश झुनझुनवाला जी को फिल्मो का शौक भी हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मो में फिल्म निर्माता (MOVIE PRODUCER ) का भी काम किया हैं जैसे – SHAMITABH (2015) , KI & KA (2016) और ENGLISH VINGLISH (2012)

➤इन सब के अलावा राकेश झुनझुनवाला जी ने एक एयरलाइन्स कंपनी की भी शुरुवात की है जिसका नाम AKASA AIRLINE हैं।

➤ राकेश झुनझुनवाला ने अपनी कंपनी का नाम अपने और अपनी पत्नी के नाम के पहले अक्षरों से ले कर रखा हैं रेयर इंटरप्राइजेज (RARE ENTERPRISES).