RBI ने FD से जुड़े नियमों में किये बदलाव, एक गलती से निवेशकों को हो सकता है नुकसान
RBI (Reserve Bank Of India) ने मैच्योरिटी से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है ऐसे में अब अगर सही समय पर पैसे नहीं निकालेंगे तो निवेशकों को नुकसान हो सकता है |
अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में समय-समय पर निवेश करते रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से Fixed Deposit से जुड़े कुछ नियमों में changes किया गया है | क्या आप भी Fixed Deposit में समय पर ऐसे में ये नियम लागू हो गए है और यदि आपको नियम नहीं पता है तो आपको नुकसान हो सकता है |
बैंकों ने किए कुछ बदलाव
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही बैंकों ने FD पर ब्याज दर में इजाफा किया है. इसलिए जरूरी है कि आप FD कराने से पहले बदले हुए नियम पता होना चाहिए, अगर आपको ये नहीं पता तो आपको नुकसान हो सकता है |
क्या है FD पर आरबीआई का नया नियम
आरबीआई (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियम में यह बदलाव किया है कि मैच्योरिटी पूरी होने के बाद यदि आप अपनी राशि के लिए क्लेम नहीं करते हैं तो आपको इस पर कम ब्याज मिलेगा यह ब्याज FD के नहीं बल्कि सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगा | फिलहाल बैंकों की तरफ से 5 से 10 साल वाली FD पर 5 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दिया जाता है | वहीं सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें 3 से 4 प्रतिशत तक हैं |
क्या हैं RBI के नए नियम
पिछले दिनों आरबीआई (RBI) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, यदि एफडी मैच्योर हो जाती है और उस राशि का भुगतान नहीं होता या उस पर दावा नहीं किया जाता तो उस पर ब्याज दर बचत खतो के हिसाब से या मैच्योर्ड FD पर निर्धारित ब्याज दर, जो भी कम होगी वो मिलेगी | यह नियम सभी कमर्शियल बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होंगे |
RBI के पुराने नियम क्या है
पहले आपकी FD मैच्योर होने पर आप यदि पैसा नहीं निकालते थे या इस पर दावा नहीं करते हैं तो बैंक आपकी FD को उतने समय के लिए आगे बढ़ा देता था जिसके लिए आपने पहले फिक्सड डिपॉजिट किया था लेकिन अब मैच्योरिटी पर पैसा नहीं निकालने पर उस पर FD का ब्याज नहीं मिलेगा | ऐसे में अब आपकी एफडी की मैच्योरिटी यदि पूरी हो गई है तो आप तुरंत वो रकम निकाल लें वरना आपको ही इस निवेश में नुकसान हो सकता है |