अटल पेंशन योजना का बड़ा बदलाव क्या है? |Atal pension Yojana New Updates 2022

सरकार अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव ला रही है यह लागू होगा 1 अक्टूबर 2022 से
पहला बदलाव किया गया है पहले टैक्स payer इसमें अपना कॉन्ट्रिब्यूशन कर सकते थे लेकिन 1 अक्टूबर 2022 के बाद से इस योजना में इनकम टैक्स पेयर्स आवेदन नहीं कर पाएंगे अगर 1 अक्टूबर 2022 से कोई आवेदन करता है तो उसका अकाउंट तत्काल बंद कर दिया जाएगा और खाते में जमा किए गए पैसे उसको वापस कर दिए जाएंगे और सरकार समय-समय पर इसका एनालिसिस करती रहेगी ।
अभी का नियम है अगर आप की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में है और आप भारतीय नागरिक है तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं इस योजना से पहले जो टैक्सपेयर्स आवेदन कर चुके हैं उनके लिए नए नियम लागू नही होंगे, ये नियम नए subscribers के लिए लागू होंगे पुराने सब्सक्राइबर्स को इसका फायदा मिलता रहेगा।
अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। इसका टारगेट Unorganised सेक्टर कि old age employees या प्राइवेट बिजनेस में हो उनके लिए सरकार गारंटी के साथ पेंशन का इंतजाम करती है।
कोई भी 20 साल की उम्र से ₹248 मंथली इन्वेस्टमेंट करके 60 साल के बाद हर महीने 5000 रूपए की पेंशन पा सकता है ।
यह गवर्नमेंट की पॉपुलर स्कीम में से एक है।
अटल पेंशन योजना को कौन रेगुलेट करता है?
इसको रेगुलेट करता है PRDA (Pension Fund Regulatory & Development Authority) इसके लिए आपको मिनिमम 20 साल तक इन्वेस्टमेंट करना होगा और 60 साल के बाद आपको पेंशन दी जाएगी
इसकी खास बात यह है आप पेंशन अपने अकॉर्डिंग चूस कर सकते हैं फिर किश्त Monthly Quarterly उसके हिसाब से बन जाती है इसमें अकाउंट कैसे ओपन करवाएं?
दो तरीके से अकाउंट खुलवा सकते हैं
1.Online
2.Offline
•Online इसके पोर्टल पर जाकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसके अलावा NHDL की वेबसाइट पर जाकर भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
•ऑफलाइन आप जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक में इसका अकाउंट खुलवा सकते हैं।
•अटल पेंशन योजना का अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस के अकाउंट से भी खुलवा सकते हैं इसके लिए तीन डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए।
1.आधार कार्ड
2.बैंक अकाउंट
3.Nominee name
अटल पेंशन योजना के through सब्सक्राइबर्स को 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 की पेंशन मिल सकती है। इससे पहले कुछ कॉन्ट्रिब्यूशन गवर्नमेंट भी करती थी लेकिन अब गवर्नमेंट ने बंद कर दिया है आपको 60 साल बाद कितनी पेंशन चाहिए वो भी खुद ही डिसाइड कर सकते हैं।
