एशिया के सबसे रईस गौतम अडानी को मिली ये सिक्योरिटी | Asia's Richest Man Gautam Adani security
भारत और एशिया के सबसे अमीर अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी को Z कैटेगरी की वीआईपी सिक्योरिटी दी गई है |
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा का खर्चा खुद गौतम अडानी उठाएंगे | आईबी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने अदानी को सुरक्षा देने का फैसला किया | गौतम अडानी से पहले रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी Z कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी |
गौतम अडानी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे उनकी सुरक्षा Armed force के हाथ में होगी |
सूत्रों के मुताबिक 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड अडानी के घर पर मौजूद रहेंगे |
इसके अलावा 6 पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो भी सुरक्षा करेंगे | शिफ्ट में दो वाचर्स और अडानी की सुरक्षा में तैनात होंगे तीन ट्रेंड ड्राइवर |