कैसे 1 दिन में इस कंपनी के 1 लाख डूबे? |Company shares price fall
1 दिन में एप्पल के लाखों-करोड़ों डूबे अमेरिका की आईफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी का गुरुवार का दिन मुश्किल भरा रहा।
एप्पल के शेयर में 4.9% की गिरावट आई और कंपनी का मार्केट कैप 9.72 लाख करोड़ रूपए कम हुआ जो मुकेश अंबानी की नेटवर्क का 1.5 गुना है।
ऐसा क्या है हुआ जो इतनी बड़ी कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा?
- एक एनालिस्ट ने एप्पल की रेटिंग को डाउन कर दिया जिसके बाद बिकवाली के दबाव के कारण एप्पल के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जिससे अमेरिका के टेक्नोलॉजी स्टॉक मार्केट में अरबों डॉलर की कमी आ गई।
बैंक ऑफ अमेरिका ने एप्पल की रेटिंग buy से न्यूट्रल कर दी है। जिससे कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है ।
बैंक का कहना है एप्पल के पॉपुलर डिवाइस की मांग में कमी आ सकती है रिपोर्ट भी बताते हैं कि नए आईफोन की मांग में कमी आई है पहले के मुकाबले इसके मांग में कमी देखी गई है।
- ऐसे में एप्पल ने सप्लायर्स को कथित तौर पर कह दिया है इस साल प्रोडक्शन में कटौती करनी है।
- एप्पल का मार्केट कैप $2.3 लाख करोड़ का है। इस साल कंपनी के शेयर में करीब 20% की गिरावट आई है । इस दौरान Nasdaq 100 करीब 32%गिरा है.
- कंपनी के शेयर की कीमत करीब $142.48 रह गई है. अमरीकी सेंट्रल बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौती जारी रहने से बाजार में बिकवाली जारी है। इसका असर सभी सेक्टर पर पड़ा है।
- एप्पल की डिमांड के साथ एप्पल की सर्विसेज की डिमांड कम हुई है। प्रोडक्शन की डिमांड पर भी यही असर दिखेगा ।
एनालिस्ट के अनुसार डॉलर की मजबूती से भी कंपनी की समस्याओं में इजाफा होगा।
टेक कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट
गूगल की पैरंट कंपनी की बात करें तो
,•Alphabet Inc- -3% की गिरावट आई है
•Microsoft = -1.5%
•Meta platform = -3.7%
