कैसे बनाया आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा ट्रेक्टर को नंबर 1 | Anand Mahindra Biography in Hindi

आज हम देश के बड़े बिजनेसमैन और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रेसिडेंट है के बारे में बात करेंगे देश की सबसे बड़ी कंपनी में महिंद्रा का नाम शुमार है जिसके प्रोडक्ट आज इंडिया में ही नहीं पूरी दुनिया में इस्तेमाल किए जाते हैं कैसे आनंद महिंद्रा देश के सक्सेसफुल बिजनेसमैन बने?
•महिंद्रा ग्रुप का नाम तो आपने सुना ही होगा इसने अपना बिजनेस अलग-अलग क्षेत्र में फैला रखा है जैसे aerospace, ऑटो मोटर्स, कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट्स, डिफेंस फाइनेंस इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स, इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी आदि
बिज़नेस की शुरुआत कैसे हुई?
•जगदीश चंद्र महिंद्रा जो कि आनंद महिंद्रा के दादाजी थे उन्होंने अपने भाई कैलाश चंद्र महिंद्रा के साथ मिलकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की शुरुआत की थी फिर आनंद महिंद्रा ने इस ग्रुप की जिम्मेदारी ऐसी निभाई जिसके प्रॉफिट्स कहीं गुना बढ़ चुके हैं.
•आनंद महिंद्रा का जन्म 1 मई 1955 को बॉम्बे में हुआ था उनका जन्म एक प्रसिद्ध बिजनेस परिवार में हुआ था.
इनके पिता का नाम हरीश महिंद्रा और माता का नाम इंदिरा महिंद्रा था.
•उनकी शुरुआती शिक्षा तमिलनाडु के ऊटी शहर के लॉरेंस स्कूल में हुई थी उसके बाद अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से फिल्म मेकर एंड आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन पूरी की.
•आनंद महिंद्रा का शुरुआत से ही फिल्म मेकिंग में इंटरेस्ट रहा है इसके अलावा वह एक अच्छे फोटोग्राफर भी है इसके अलावा वे म्यूजिक के भी काफी शौकीन है इसलिए वह हर साल मुंबई में महिंद्रा ब्लूज फेस्टिवल ऑर्गेनाइज करवाते हैं.
•वर्ष 1977 में ग्रेजुएशन करने के बाद हार्वर्ड स्कूल से एमबीए की पढ़ाई करना शुरु करी पढ़ाई पूरी करके जब भारत लौटे तो उन्होंने अनुराधा से शादी करी तब वह एक जर्नलिस्ट थी.
•वर्ष 1981 में पहली बार फैमिली बिजनेस में कदम रखा उन्होंने महिंद्रा यूजीन स्टील कंपनी के executive assistant के तौर पर ज्वाइन किया.
•उन्होंने कंपनी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई उन्होंने कई बड़े बदलाव भी किए.
•1989 में उनके अच्छे काम की वजह से यूजीन स्टील कंपनी का प्रेसिडेंट बना दिया. उन्होंने यहां से दूसरे बिजनेस में डायवर्सिफाइड करना शुरू किया.
• 1991 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप को डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया। महिंद्रा जब ट्रैक्टर बनाया करती थी.
•2001 में आनंद महिंद्रा को महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप का वाइस चेयरमैन बनाया गया.
•2002 में आनंद महिंद्रा के नेतृत्व में महिंद्रा स्कार्पियो को लॉन्च किया यह महिंद्रा की प्रसिद्ध कार बन चुकी है।
• 2012 में आनंद महिंद्रा को महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप का चेयरमैन बना दिया गया।
•ट्रैक्टर बनाने में महिंद्रा ग्रुप सबसे बड़ा निर्माता है महिंद्रा ग्रुप की कुल संपत्ति 19 बिलियन डॉलर हैं
•महिंद्रा का नाम टॉप 10 बिज़नेस ग्रुप में शामिल है .
•आनंद महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड फाइनेंस कंपनी है जिसे हम कोटक महिंद्रा के नाम से जानते हैं उन्होंने महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड को कोटक महिंद्रा में चेंज कर दिया महिंद्रा बोलेरो, xuv 500, scorpio जैसी व्हीकल export भी करती हैं.
•आनन्द महिंद्रा automotive research of India ke president bhi है. उन्होंने कम pollution वाले वाहन पर काफ़ी काम किया है.
•महिन्द्रा की xuv 300 और थार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं.
आनंद महिंद्रा के पुरस्कार
1- व्यावसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2004 में राजीव गांधी पुरस्कार।
2- 2004 में फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति द्वारा नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट
3- 2005 में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा लीडरशिप अवार्ड।
4- 2006 में सीएनबीसी एशिया द्वारा बिजनेस लीडर अवार्ड।
5- 2008 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एलुमनी अचीवमेंट अवार्ड।
6- 2009 में अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर इंडिया अवार्ड।
7- 2007 में बिजनेस इंडिया बिजनेसमैन ऑफ द ईयर अवार्ड।
8- 2011 में द एशियन अवार्ड्स द्वारा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर।
9- 2012 में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड।
10- 2012 में एशियन सेंटर फॉर कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी द्वारा सर्वश्रेष्ठ परिवर्तनकारी नेता पुरस्कार।
11- वर्ष 2013 में फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स द्वारा एंटरप्रेन्योर फॉर द ईयर।
12- 2014 में द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टीईआरआई) द्वारा सतत विकास नेतृत्व पुरस्कार।
13- 2014 में बिजनेस टुडे सीईओ ऑफ द ईयर।
14- 2016 में IMAI द्वारा सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड।
15- 2016 में ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया द्वारा डिसरप्टर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड।
16- 2014 में हार्वर्ड एलुमनी एसोसिएशन द्वारा हार्वर्ड मेडल।
