देश की पहली एक मात्र कंपनी जो बनाती है सोलर ग्लास | smallcap Monopoly stock
दोस्तों ग्रीन एनर्जी ही फ्यूचर है इसके लिए चाहे आप Adani में इन्वेस्ट करें या टाटा पावर में लेकिन हर सोलर पैनल में लगता है ग्लास और पूरे इंडिया में ऐसी एक ही कंपनी है जो सोलर ग्लास को मैन्युफैक्चर करती है और ये ना सिर्फ बड़े ब्रांड्स Adani और टाटा पावर को सप्लाई करती है बल्कि कई सारे छोटे ब्ब्रैंड्स को जैसे Emmvee, WAAREE, Vikram solar को भी सप्लाई करती है इसकी वजह से इसने पिछले साल 90% रिटर्न्स इन्वेस्टर्स को लॉक कर दिए है।
तो चलिए हम कंपनी के बारे में जानते हैं उसके स्टॉक प्राइस क्या है, एक्सपेंशन प्लेन क्या है और कंपनी का बिजनेस फंडामेंटल क्या है?
कंपनी का एक्सपेंशन प्लेन (Expansion plans)
कंपनी ने 2020 में 200 करोड़ raised किया था. जिससे प्लांट की कैपेसिटी है पहले 450 tons per day था। उसको बढ़ाकर 950 tons per day कर दिया और 2024 तक कैपेसिटी 954 tons per day बढ़ाकर 1950 tons per day करना है. कंपनी का प्लांट ग्रोथ में है।
कंपनी फंडामेंट्स
कंपनी का मार्केट कैप – 7330 करोड रुपए हैं.
Current price – 563 रूपए हैं.
कंपनी में debt इक्विटी almost 0 है ।
कंपनी का ग्रोथ 10 सालों में 60% का रहा
5 सालों का 70%
3 साल में 126%
1 साल में 101%
प्रॉफिट growth
10 साल में 10%
5 साल 25%
3 साल में 28%
सोलर ग्लास मोनोपली जिसकी हम बात कर रहे हैं वह कंपनी है सोलर renewables लिमिटेड.
यह कंपनी 1962 में established हुई थी। वर्ष 2020 में बोरोसिल दो कंपनी में डिवाइड हो गई थी जिसमें Gujarat Borosil, Vyline Glass works, Fennel Investment and Finance यह सब एक हो गई जिसे बोरोसिल रिनोवेबल्स (Borosil renewables) बोलते हैं।
•Scientific, Consumer & Pharmaceutical pakaging business यह बोरोसिल लिमिटेड में मिल गई।
•सोलर एनर्जी का फ्यूचर में स्कोप देखने को मिल रहा है।
•बोरोसिल ने पिछले 10 साल में इन्वेस्टर्स के पैसे डबल किए हैं.
•हमारी गवर्नमेंट कार 2030 तक 500GW renewa energy produce करने का टारगेट है।
•Current टारगेट इसका 100 गीगावॉट है (2022)
•2 mm thick solar glass बनाने वाली वर्ल्ड की पहली कंपनी है ।
•वर्ल्ड की 1st कंपनी है जो Antimony free सोलर ग्लास बनाती है।

Company का बिज़नेस फंडामेंटल्स
•बोरोसिल renewables लिमिटेड इंडिया की पहली मात्र ऐसी कंपनी है जो सोलर ग्लास मैन्युफैक्चरर करती है।
•इसकी करंट कैपेसिटी 2.5 गीगावॉट per annum है.
•और 2022 में 5 GW तक डेवलप करना है और.
•इंडिया में जितने ग्लासेस बनते हैं उसका 40% मार्केट कैप्चर करती है।
•कंपनी अपने टोटल शेयर्स का 26% यूरोपीयन countries, यूएसए, कनाडा में एक्सपोर्ट करती है ।
•किसी भी सोलर project का cost 10-12% cost solar glass बनाने में लगता है।
•इसका स्टॉक प्राइस 382 रूपए है.