टेकओवर के बाद अब तक की सबसे बड़ी डील करने की तैयारी में एयर इंडिया | Air India
टेकओवर के बाद अब तक की सबसे बड़ी डील करने की तैयारी में एयर इंडिया | Air India
Air India : ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ सालो में एयर इंडिया 300 नए जहाज जोड़ने की तैयारी कर रहा है | अगर ये प्लान सफल हुआ तो हवाई सफर के ‘महाराजा’ के साथ यात्रा का मजा दोगुना हो जाएगा |
जब से एयर इंडिया (Air India) का मालिकाना हक फिर से टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास आया है तभी से इसके स्वरूप बदलने की बड़ी बात चल रही है |
फार्नबरो एयर शो के दौरान दुनिया की दो बड़ी विमान मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों, एयरबस और बोईंग को भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के साथ बड़ी डील होने की उम्मीद है | एयर इंडिया फ्लाइट में विस्तार करने के लिए नए विमान खरीदेगी | यह कंपनी फ्रेंच कंपनी एयरबस के ए350 जेट्स के अलावा बोईंग के नेरो बॉडी विमानों पर भी विचार कर रही है | एयरबस को उम्मीद है की वह एयर इंडिया को चौड़ी बॉडी वाले 50 ए350 विमान बेचने में सफल रहेगी |
विस्तारा, इंडिगो, जेट, एयरवेज जैसी कंपनियों पर भी नजर
रिपोर्ट्स के अनुसार एयर इंडिया लगभग 300 नेरो बॉडी प्लेन खरीदने की तैयारी में है | यही वजह है कि दोनों ही कंपनियों के लिए एयर इंडिया के साथ डील महत्वपूर्ण है | दोनों ही इस एयर शो के दौरान अपनी योजना को दिखाने की कोशिश कर रहे थे | भारत के एविएशन मार्केट में विस्तारा, इंडिगो, जेट एयरवेज, एयर एशिया जैसी कंपनियां बड़े संभावित ग्राहक है |