एथर आईपीओ को ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं शुभ संकेत, ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट | Aether Industries IPO
Table of Contents
Aether Industries IPO: एथर इंडस्ट्रीज के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन पूरा होने के बाद अब सब की निगाहें लिस्टिंग और ग्रे मार्केट पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि यह आईपीओ 31 मई को शेयर बाजार में एंट्री कर सकता है। इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशक BSE की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। आइए जानते मार्केट में एथर इंडस्ट्रीज के आईपीओ की क्या स्थिति है।
एथर इंडस्ट्रीज GMP
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले विश्लेषकों के अनुसार एथर आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 17 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शुक्रवार को यही 10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यानी आज 7 रुपये की बढ़त के साथ एथर इंडस्ट्रीज ट्रेड कर रही है | निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है।
अपना ऑलटमेंट कैसे चेक करें
एथर आईपीओ के लिस्टिंग की संभावित तारीख 31 मई 2022 है। निवेशक अपना अलॉटमेंट BSE की वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। निवेशक