अडानी विल्मर के शेयरों में पिछले तीन सत्रों में लगा लोअर सर्किट, इसके पीछे की वजह क्या है ? | Adani wilmer shares
अडानी विल्मर के शेयरों में पिछले तीन सत्रों में लगा लोअर सर्किट, इसके पीछे की वजह क्या है ? | Adani wilmer shares
अडानी विल्मर (Adani wilmer) के शेयरों ने इस साल सूचीबद्ध होने से अब तक अपने निवेशकों को 180 फीसदी का रिटर्न दिया है | हालांकि, पिछले 6 सत्रों में लगातार गिरावट और बीते 3 सत्रों में इस शेयर में लोअर सर्किट लगा है | इसका बाजार पूंजीकरण भी 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है |
अडानी विल्मर के शेयरों में बंपर तेजी के बाद अब लगातार गिरावट देखी जा रही है | ये शेयर पिछले 6 सत्रों में लगातार लुढ़का है और पिछले 3 सत्रों में इसमें 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. पिछले 6 सत्रों में इसमें 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है |
मिंट में छपी एक खबर के अनुसार, अडानी विल्मर के शेयर निगरानी में थे और अब इसकी कयास अधारित खरीदारी पर ब्रेक लग गया है. नतीजतन यह शेयर अचानक से गिरने लगा है. अडानी विल्मर के शेयर अपने वास्तविक मूल्यांकन के मुकाबले काफी ऊपर ट्रेड कर रहे थे इसलिए संभव है कि इसमें आगे भी गिरावट जारी रहे |
इसमें जानकारों की राय क्या है ?
प्रोफिटमार्ट सिक्योरीटीज के रिसर्च प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा है कि अडानी विल्मर के शेयर बहुत समय से अपनी वैल्यूएशन से काफी ऊंचाई पर ट्रेड कर रहे थे और एक भी नकारात्मक ट्रिगर इसे ढहा देता | उनका मानना है कि ये गिरावट वही नेगेटिव ट्रिगर है | अविनाश ने कहा है कि इसमें आगे भी गिरावट जारी रह सकती है क्योंकि ये शेयर केवल खुदरा निवेशकों के बल पर आगे बढ़ रहा था और इसके सूचीबद्ध होने से अब तक इसमें एक भी एचएनआई (हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर) या म्यूचुअल फंड ने निवेश नहीं किया है |
चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने कहा है, “अडानी विल्मर के शेयर 600 रुपये प्रति शेयर तक लुढ़क सकते हैं. वहां से नीचे गिरने पर 550 रुपये का स्तर भी संभव है. फिलहाल ये शेयर 600-690 रुपये के बीच है और 690 रुपये का स्तर इसके लिए मजबूत प्रतिरोध साबित होगा.”
सूचीबद्ध होने के बाद से दिया बंपर रिटर्न
अडानी विल्मर (Adani wilmer) के शेयर इसी साल फरवरी में सूचीबद्ध हुए थे और इसने अपने निवेशकों को 180 फीसदी का रिटर्न दिया है | हाल ही में अडानी विल्मर ने 1 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण का आंकड़ा भी छुआ | हालांकि, अब ये करीब 84 हजार करोड़ पर लुढ़क गया है | अडानी विल्मर ने पिछले 27 तारीख को 841 रुपये का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था. ये शेयर एनएसई पर 268 रुपये पर लिस्ट हुआ था. कंपनी को मार्च तिमाही में 234 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है |