अदाणी समूह श्रीलंका में शुरू करेंगे नया प्रोजेक्ट | Adani Group new project in srilanka
Table of Contents
श्रीलंका में अदाणी समूह के दो विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को शुरुआती मंजूरी
अदाणी ग्रीन एनर्जी को श्रीलंका सरकार ने $50 करोड़ करीब 4000 करोड रुपए से अधिक निवेश वाले दो विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती मंजूरी दे दी श्रीलंका के उर्जा और बिजली मंत्री कंचना विजेसेकारा ने बुधवार को बताया कि दोनों परियोजनाएं देश के उत्तरी प्रांत मन्नार और पुनरीन में शुरू की जाएगी उन्होंने कहा अदाणी ग्रीन एनर्जी को मन्नार में 286 मेगावाट और पुनरीन में 234 मेगावाट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती मंजूरी दी गई है |
भारतीय सेमीकंडक्टर कंपोनेंट मार्केट 2026 तक 24 लाख करोड का होगा
भारत के सेमीकंडक्टर कंपोनेंट मार्केट की आमदनी 2021 से 2026 तक कुल 23.8 लाख करोड़ होने की उम्मीद है इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन और काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में भारत के इक्विपमेंट मार्केट की आमदनी 9.45 लाख करोड रुपए थी रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल वियरेबल्स आईटी और इंडस्ट्रियल सेगमेंट का 2021 में देश के सेमीकंडक्टर राजस्व में लगभग 80% का योगदान था |