फाउंडर के बीना परमिशन के हासिल की इतनी बड़ी हिस्सेदारी | Adani Group become Majority Shareholder of NDTV
फाउंडर के बीना परमिशन के हासिल की इतनी बड़ी हिस्सेदारी | Adani Group become Majority Shareholder of NDTV

अडानी ने कैसे हासिल करी हिस्सेदारी
- भारतीय न्यूज़ मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) ने मंगलवार 23 अगस्त को एक बयान जारी किया था उसमें बताया कि विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने वारंट का इस्तेमाल कर आरआरपीआरएस (RRPRS) की 99.50 हिस्सेदारी हासिल कर ली है और इस पूरे प्रोसेस में उसके फाउंडर्स की कोई सहमति नहीं थी |
- क्या आपको पता है RRPRH के पास एनडीटीवी (NDTV) की 29.18 फ़ीसदी हिस्सेदारी थी | RRPRH को खरीदने के साथ ही एनडीटीवी की 29.18 फ़ीसदी हिस्सेदारी विश्वप्रदान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को चली गई यह अदानी ग्रुप से जुड़ी कंपनी है इस तरह अदानी ग्रुप की अब एनडीटीवी में 29.1 हिस्सेदारी हो गई है |
- NDTV ने शेयर बाजारों को एक सूचना भेजी उसमें बताया कि NDTV के संस्थापकों की जानकारी, बातचीत या सहमति के बिना इन अधिकारों या वारंट का इस्तेमाल किया गया है |
- एनडीटीवी का बयान उस समय आया जब कुछ घंटे पहले अदानी ग्रुप की मीडिया इकाई (AMG Network Ltd) ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी विश्व प्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL), NDTV में 29.18% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और 20% हिस्सेदारी के लिए एक खुली पेशकश लाएगी |
- AMG Network Ltd ने कहा “ VCPL ने RRPRH होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99.5% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए वारंट का इस्तेमाल किया है” कंपनी ने यह भी कहा इस डील के चलते NDTV की 26% और हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना अनिवार्य हो जाएगा |
- इसके बाद में अदानी ग्रुप की तीन कंपनियों ने NDTV की अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करीब ₹493 करोड़ रुपए का ओपन ऑफर पेश किया अगर यह ऑफर सफल हो जाता है तो अदानी ग्रुप की NDTV से कुल 55% से ज्यादा हिस्सेदारी हो जाएगी और यह एनडीटीवी की Majority shareholder बन जाएगी |
- NDTV ने शेयर मार्केट को भेजी सूचना में बताया कि VCPL ने साल 2009-19 में NDTV के संस्थापक को राधिका और प्रणय रॉय के साथ एक लोन समझौता किया था और नोटिस में लिखा था VCPL ने ₹10 प्रति शेयर पर 19,90000 वारंट को RRPRH के इक्विटी शेयर में चेंज करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है कुल 1.99 करोड रुपए RRPRH को ट्रांसफर किए गए |
- VCPL का ओपन ऑफर के बाद NDTV ने बताया इसकी Publically Announcement करने के बाद की कॉपी मंगलवार 23 अगस्त को मिली है जिसमें 293 रुपए प्रति शेयर की दर से उसके 26% तक शेयरों के अधिग्रहण का ओपन ऑफर है | NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका की कंपनी में कुल मिलाकर 32.26% हिस्सेदारी है|
- मंगलवार को NDTV के शेयर BSE में 2.61% बढ़ने के साथ 366.20 रुपए पर बंद हुए | कंपनी के शेयर में इस साल अब तक 300 फ़ीसदी से ज्यादा बड़े | अदानी ग्रुप का ओपन ऑफर में शेयर का प्राइस 294 रुपए प्रति शेयर का वर्तमान शेयर प्राइस से 19.71% कम है |