5G लॉन्च के साथ इन सेक्टर में बंपर नौकरी के अवसर | 5G service launch job opportunities in these sector

5G लॉन्च के साथ इन सेक्टर में बंपर नौकरी के अवसर
5G लॉन्चिंग और त्योहारों की वजह से देश में बढ़ रहे हैं नौकरियों के अवसर
•देश में 5G की सेवाएं लांच होने और त्योहारों की वजह से कंपनियों की हायरिंग बढ़ गई है.
• सितंबर में खासकर टेलीकॉम सेक्टर की भर्तियां में सालाना आधार पर 1% इजाफा हुआ है।
•बड़ी टेलीकॉम कंपनियां विभिन्न शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने वाली है यह अपने डेटासेंटर्स की क्षमता बढ़ाने के साथ विशेषज्ञता वाले पदों पर भर्तियां कर रही है।
•इसके अलावा त्योहारी मांग के चलते टियर 2 शहरों में सीजनल जॉब्स में भी बढ़ोतरी हुई है.
•अपैरल, टैक्सटाइल्स और ज्वेलरी सेक्टर की भर्तियां में 11% का इजाफा हुआ है वहीं मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर की नौकरियां में 5-5% की वृद्धि हुई है। यह जानकारी मॉन्सटर एंप्लॉयमेंट इंडेक्स के सितम्बर आंकड़ों से सामने आई है.
•रिपोर्ट के अनुसार करोना के बाद कंपनियों की विस्तार योजना के चलते इस साल त्योहार सीजन में भर्तियां पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले बेहतर रही है।
• ग्राहक खरीदारी को लेकर उत्साहित है यही वजह है कि इंपोर्ट/एक्सपोर्ट सेक्टर में हायरिंग सबसे अधिक 28% बढ़ी है.
• वहीं दूसरी तरफ कंपनियां डिजिटलाइजेशन पर बड़ा निवेश कर रही है इसमें ऑटोमेशन/ऑफिस इक्विपमेंट्स होस्टिंग में पेशेवरों की मांग 65% बढ़ी है।
•इसी तरह बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) सेक्टर में खासकर मेट्रो शहरों में लगातार बढ़ोतरी का रुझान बना हुआ है.
• हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सैक्टर की भर्तियों में इजाफा हुआ है.
• टॉप मैनेजमेंट से जुड़े पदो पर हायरिंग में पॉजिटिव रुझान है.
•कंपनियां वैश्विक अनिश्चितता और बढ़ती महंगाई के बीच मजबूत लीडरशिप चाहती है ताकि कारोबार में टिकी रह सके.
•हायरिंग ट्रेंड देखे तो सितंबर में टेलीकॉम सेक्टर की भर्तियों में 13% की बढ़ोतरी हुई है टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी सीजनल नौकरियां बड़ी है.
फाइनेंस अकाउंट्स सेक्टर में हुई सबसे अधिक भर्तीया
फायनेंस एंड अकाउंट्स – 25%
HR एंड एडमिन -9%
हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल -8%
Tier-2 शहरों में भर्तियां में अहमदाबाद सबसे आगे
अहमदाबाद 10%
कोयंबटूर -7%
जयपुर -1%
हैदराबाद -2%
मेट्रो शहरों में हायरिंग में मुंबई सबसे आगे
मुंबई 8%
दिल्ली एनसीआर 0%
चेन्नई 4%
कोलकाता 15%

ग्रेविटा के सेनेगल प्लांट में उत्पादन शुरू
•रीसाइक्लिंग कंपनी ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड ने पश्चिम अफ्रीका स्थित सेनेगल में अपनी सहायक इकाई में एल्युमिनियम का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है.
• इसकी स्थापित उत्पादन क्षमता 4,000 मिट्रिक टन सालाना है.
• कंपनी को इससे 60 करोड की अतिरिक्त वार्षिक आय होने की उम्मीद है।
• इस प्लांट में 3.50 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. प्लांट में उत्पादन के लिए घरेलू एल्युमीनियम स्क्रैप का उपयोग किया जाएगा.
• वहीं चीन, जापान और वियतनाम स्थित एलुमिनियम die-casting कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग उद्योग को इसकी सप्लाई होगी.

कार्बन उत्सर्जन कम करने के नाम पर एयरलाइंस कंपनियां कर रही है गुमराह
•यूरोप की कई एयरलाइंस अपने उपभोक्ताओं को झूठा दिलासा दिल दे रही है कि वह हवाई सफर की वजह से पर्यावरण को होने वाले नुकसान का अपराधबोध महसूस न करें.
•कंपनियों का दावा है कि वह कार्बन ऑफसेट (कार्बन उत्सर्जन कम करने वाली कंपनियों की वित्तीय सहायता) करके उत्सर्जन घटाने का प्रयास करती है.
• लेकिन एक एनजीओ कार्बन मार्केटवॉच ने खुलासा किया है कि एयरलाइंस अपने यात्रियों को गुमराह कर रही है.
• कोविड-19 के दौरान दुनियाभर में एयरलाइंस से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कमी जरूर आई थी लेकिन उसके बाद यह बढ़ने लगा है.
• वैश्विक एयरलाइन साल में 100 करोड़ टन कार्बन का उत्सर्जन करती है. अगर एयरलाइंस के कार्बन उत्सर्जन को कम नहीं किया गया तो 2050 तक वह 3 गुना हो जाएगा.
•सस्ते कार्बन ऑफसेट पर निर्भर है एयरलाइंस: कार्बन मार्केट वॉच का कहना है कि एयरलाइन सस्ते, खराब गुणवत्ता वाले ऑफसेट पर निर्भर रहती है इसलिए उससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आने की कोई गारंटी नहीं है.