इन क्रेडिट कार्ड पर कोई एनुअल फीस नहीं देनी पड़ेगी | 5 Best Credit Card No Annual Fees

क्या आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हो. आज बताएंगे हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी क्रेडिट कार्ड के बारे में क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस भी होती है, कुछ क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है कि आपको Monthly इतना खर्च तो करना पड़ेगा.
Best 5 Credit Card जिनकी कोई Annual Fees pay नहीं करनी होती है.
HSBC Visi Platinum Card
ये credit card बेस्ट आपके लिए fuel के लिए, शॉपिंग के लिए, travelling के लिए. इसकी कोई Annual fees नहीं है.
Amazon Pay ICICI Credit Card
Credit card बेस्ट है शॉपिंग और कैशबैक के लिए अगर आप अमेजॉन के कस्टमर है तो 5% कैशबैक मिलता है अगर आप शॉपिंग करते हैं तो अगर आप शॉपिंग नहीं करते हैं 3% cashback तो मिलता है.
SBI Credit Card
SBI Credit Card में 4 साल तक कोई Annual Fees देनी नहीं करनी पड़ती है उसके बाद एनुअल फीस देनी पड़ेगी इसका एक Drawback है इस बैंक में आपकी FD होती है तो यह कार्ड मिलता है.
ICICI Instant Bank Platinum Card
यह कार्ड best है शॉपिंग, fuel, मूवीस के लिए यहां पर भी कोई Annual fees नहीं देनी पड़ती है.
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के फायदे (Advantages of credit card)
- Credit card से Liquidity बनी रहती है आपको कुछ भी खरीदना होता है Anytime आप pay करके खरीद सकते है.
- इसमें Grace period मिल जाता है 18 से 48 दिन का आप 48 दिन तक without Interest उस पैसे को use कर सकते है. Grace period का सबसे बड़ा Advantage होता है.
- आपको अलग-अलग तरह shopping पर Cashback मिलता रहते है, Rewards मिलते रहते है
- Shopping पर Discount मिलता है वो बैंक पर depend है कौनसे क्रेडिट कार्ड पर कितना ऑफर देंगे
Disadvantages of credit card
- अगर आपने पेमेंट नहीं चुकाया या लेट कर दिया तो हर महीने 3.5 % Interest pay करना पड़ता है ये सबसे बड़ा Disadvantages है.
- अगर आपने क्रेडिट कार्ड से cash withdrawal कर लिया तो Transaction charges लगते है वो depend करता है कौनसा क्रेडिट कार्ड है.
