दिवाली पर 10 लाख से कम से कम के बजट में नई कार | 5 Best car under 10 lakh this Diwali

दिवाली पर 10 लाख से कम से कम के बजट में नई कार | 5 Best car under 10 lakh this Diwali

दिवाली के समय पूरे देश में रौनक देखने को मिलती है लोग खूब खरीदारी करते हैं लोग कपड़े से लेकर लैपटॉप, गैजेट्स, कार तक खरीदते हैं अगर आप भी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको 10 लाख से कम के बजट में नई कार बताएंगे. आइए जानते हैं कम बजट में बेस्ट एसयूवी कार. आज हम आपको मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki), महिंद्रा (Mahindra) और टाटा (Tata) की उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहा है. जिनकी शुरुआती कीमत ₹10 लाख से भी कम है.

1.टाटा पंच (Tata Punch): टाटा मोटर्स की यह नई एसयूवी कार टाटा पंच है. यह कार लॉन्च के बाद ही टॉप 5 में most selling SUV बन गई थी. इसने नई कैटेगरी माइक्रो एसयूवी की शुरुआत की है। टाटा पंच एसयूवी सबसे सस्ती होने के साथ ही सबसे सुरक्षित कार भी बन गई है. कंपनी ने भारतीय बाजार में टाटा पंच एसयूवी की शुरुआत 5.4 लाख रूपए से की थी और टॉप वैरियंट की कीमत ₹9.5 लाख रूपए तक जाती हैं. ग्लोबल NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इसको 5 स्टार रेटिंग मिली है.

2. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) – छोटी कैटेगरी में एसयूवी हुंडई वेन्यू की सेल भी अच्छी रही हैं. 10 लाख की एसयूवी में सबसे बढ़िया कार है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल की कीमत ₹9.99 लाख रूपए है. Hyundai इंडिया का कहना है कि कंपनी अब तक venue के लॉन्च के बाद से भारत में तीन लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है. वेन्यू एसयूवी को 7 कलर्स में निकाला गया है.

 

3. टाटा नेक्सन (Tata Nexon) – 10 लाख से कम बजट में टाटा नेक्सन भी एक बढ़िया कार है. कंपनी टाटा नेक्सन की टॉप 5 कार में भी जगह बनाई हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.2 लाख रूपए से शुरु होती हैं. टाटा की टाटा नेक्सन को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. टाटा नेक्सन देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. नेक्शन बीते लंबे समय से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है.

 

4.मारुति विटारा बब्रीजा(Maruti Vitara Brezza) – सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति की मारुति विटारा ब्रिजा भी शामिल है. इसकी कीमत 7.1 लाख रुपए से शुरू है इसकी खासियत है इसका माइलेज. यह 1 लीटर पेट्रोल में 17 से 18 किलोमीटर तक चल सकती है. इसका टॉप वेरिएंट 13.96 लाख रूपए ( एक्स शोरूम) तक जाती है. 2022 मारुति ब्रिजा अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और हाईटेक हो गई है.

5. महिंद्रा XUV 300(Mahindra XUV 300) – 10 लाख से कम रुपए वाली टॉप 5 में सबसे ज्यादा बिकने वाली xuv300 ने लोगों को खूब पसंद किया है. इसकी कीमत 7.96 लाख रूपए से शुरू होती हैं और एक्स शोरूम कीमत 13.67 लाख रुपए तक है. यह महिंद्रा की 10 लाख रूपए में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में है. महिंद्रा xuv300 आपके लिए 10 लाख रुपए से कम में बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है जो अपने पावरफुल लुक्स के साथ कई खास फीचर्स और सेफ्टी की वजह से लोगों को काफी पसंद आती है.