4 स्टॉक्स जो मल्टीबेगर बंपर रिटर्न दे रहे है | 4 stocks with Multibagger Returns 2022
4 स्टॉक्स जो मल्टीबेगर बंपर रिटर्न दे रहे है | 4 stocks with Multibagger Returns 2022

दोस्तों इन दिनों कमोडिटी प्राइसेज बहुत तेजी से बढ़ रहें है. Steel के प्राइस भी बढ़ रहे हैं तो आप कौनसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहोगे क्या आपके दिमाग में टाटा स्टील, JSW जैसी कंपनी आई है इसके अलावा भी एक ऐसी कंपनी है जो इन सब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करती है, तो ये कितनी ग्रो होगी
क्या आपको भी लगता है करोना के समय में ऑटोसेक्टर बुरी तरह से पिट गए थे अब यह अच्छे से ग्रो होंगे इसकी वजह से आपको मल्टीबैगर रिटर्ंस मिल सकते हैं.
यह सभी बड़े ब्रांड्स को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही Hidden मोनोपोली स्टॉक्स जो आपको फ्यूचर में दे सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न्स
- यह एक ऐसा स्टॉक है जो टायर में लगे bead wires को सप्लाई करता है जैसे एमआरएफ, CEAT, अपोलो टायर्स, Michelin, JK Tyres इन सभी के लिए ये कंपनी इंडिया में नंबर वन चल रही है और थाईलैंड में भी bead wires की सिर्फ यही मैन्युफैक्चर है.
- थाईलैंड में इसका 40% रेवेन्यू आता है और इंडिया में 60% रेवेन्यू होता है.
- यह वर्ल्ड में लार्जेस्ट beadwire मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जो कि पीथमपुर प्लांट में है.
- इसका मार्केट कैपिटल (30 जून 2022) में 3,612 करोड़ रहा.
- इसका रेवेन्यू देखेंगे तो ये consistently ग्रो हो रहा है इसका 5 सालों में टोटल रेवेन्यू CAGR 24.7% है.
- नेट प्रॉफिट 52.6% से ग्रो हुआ है.
हम जिस bead wires मैन्युफैक्चरर्स की बात कर रहे हैं उसका नाम है राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड (RajRatan Global wire limited)

- अगला स्टॉक है अगर स्टील कंपनी ग्रो होंगे तो steel या glass product इनका मेल्टिंग पॉइंट बहुत हाई होता है उसको मेल्ट करने के लिए खास चीज की जरूरत होती है वह है रिफ्रैक्टरीज (Refractories) इन रिफ्रैक्टरीज में स्टील या ग्लास जिनका हाई मेल्टिंग प्वाइंट होता है उनको मेल्ट किया जाता है यह कंपनी टाटा स्टील, JSW को रिफ्रैक्टरीज बना कर देती है.
- इसका रेवेन्यू स्टील से 70% आता है.
- 10% सीमेंट/लाइम से आता है.
- 7% Non ferrous से
- 7% ग्लास से
- 6% एनर्जी environmental, केमिकल से
ये कई सारी इंडियन और इंटरनेशनल ब्रैंड को serve करते हैं.
इसका पिछले 10 सालों से रेवेन्यू और प्रॉफिट कंसिस्टेंटली ग्रो हो रहा है इसका 5 सालों में टोटल रेवेन्यू(Cr) – 30.5% बड़ गया है
नेट प्रॉफिट 31.2% ग्रो हुआ जो की अच्छी बात है.
इंडिया में जिसका मार्केट शेयर है Refractories में है वो हैं RHI Magnesita India limited
अगर हम इसका एलआईसी मार्केट देखते हैं तो यह लगातार बढ़ता जा रहा है.
प्राइवेट Insurers – 9.6% year on year ग्रो हुए हैं और एलआईसी 28% ग्रो हुआ है यह ऐसा शेयर है जो बड़िया ग्रो हो रहा है.

3.कंस्ट्रक्शन वाली कंपनी बहुत तेजी से बढ़ेगी ही लेकिन कुछ स्टील ट्यूब्स बनाने वाली कंपनी जो बहुत सारी कंपनी को स्टील ट्यूब्स प्रोवाइड करती है.
इंडिया की नंबर 1 स्टील ट्यूब कंपनी है जिनका 50% मार्केट शेयर इनके पास ही है
- इनके पास 11 plants हैं
- 800+ डिस्ट्रीब्यूटर्स है
- इनकी कैपेसिटी 2.6MT
- 75 रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क्स
इसके क्लाइंट है UP जल निगम, IPH irrigation and public health department, department of telecommunication, BSNL, MP लघु उद्योग, GIS, जैसी कई सारे गवर्नमेंट एजेंसी को भी सप्लाई करती है.
जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह इंडिया में नंबर वन है इसका रेवेन्यू बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसका 5 सालों में टोटल रेवेन्यू CAGR 23.9% ग्रो किया है और नेट प्रॉफिट 26.6% से ग्रो हो रहा है.
जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं वह है एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APLapollo Tubes)

4. इंडिया में डिफेंस के लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट एलोकेट किया जाता है हर साल
पूरे वर्ल्ड में हमारी 4th नंबर पर सबसे बड़ी आर्मी है.
इसमें Granit मिसाइल जैसे कई सारी चीजें लगती है.
जो Explosives है वह यह कंपनी प्रोवाइड करती है इसके अलावा coal mines के लिए भी explosives हैं वो ये कंपनी प्रोवाइड करती हैं.
इसका सबसे बड़ा क्लाइंट कोल इंडिया है.
कई सारे टनल्स में एक्सप्लोसिव इस्तेमाल किए जाते हैं यह भी यही कंपनी प्रोवाइड करती है.
ये इंडिया की लीडिंग एक्सप्लोसिव मैन्युफैक्चर भी है.
इस महीने इसे SCCL का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके अलावा कॉल इंडिया और डिफेंस दोनों इनकी ऑर्डरबुक में है ही.
वो leading explosives मैन्युफैक्चरर कंपनी है सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (Solar Industries India limited)
ये भी बाकी कंपनीज की तरह Consistently ग्रो होने वाली कंपनी है.
इसका पिछले 5 सालों में रेवेन्यू 17.4%ग्रो किया है. इसका नेट प्रॉफिट(Cr) 14.5% बड़ा है.
