हेमानी इंडस्ट्रीज एग्रोकेमिकल बनाने वाली कंपनी लाएगी 2,000 करोड़ रुपये का आईपीओ | Hemani Industries IPO
एग्रोकेमिकल बनाने वाली कंपनी लाएगी 2,000 करोड़ रुपये का आईपीओ, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज
Hemani Industries IPO: एग्रोकेमिकल और स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी हेमानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hemani Industries Ltd) अपना आईपीओ लाने जा रही है | कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है | कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है | इस आईपीओ के तहत, 500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे | वहीं, इसके प्रमोटरों द्वारा 1,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी |
फंड का इस्तेमाल कहा होगा ?
कंपनी इसमें से 129.71 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल सायखा इंडस्ट्रियल एस्टेट (Saykha Industrial estate) में क्षमता विस्तार पर खर्च करेगी | आईपीओ (IPO) से जुटाई गई राशि में से 48.34 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के पूर्ण या आंशिक भुगतान के लिए किया जाएगा | इसके अलावा 93.87 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी HCCPL में निवेश या उसके कुछ कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा | 150 करोड़ रुपये की राशि कंपनी की लॉन्ग टर्म की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर खर्च की जाएगी | आय का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाना है |
कंपनी के बारे में जानते है –
गुजरात में स्थित यह कंपनी अपने राजस्व का 60-70 प्रतिशत निर्यात से प्राप्त करती है | कंपनी की एशिया प्रशांत, लैटिन अमेरिका, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में मौजूदगी है | 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी को टैक्स के बाद 170.30 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ जबकि कुल राजस्व 1,148.31 करोड़ रुपये रहा | जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं |