शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है | What is Option Trading , Call and Put ?

शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है | What is Option Trading , Call and Put ?


शेयर मार्केट में बहुत सारे लोगों को नहीं पता Option Trading क्या है, Call और Put क्या है। शेयर बाज़ार (share market) में ट्रेडिंग (trading) करने के लिए बहुत सारे medium है उनमे से एक Option Trading है | बहुत सारे लोग शेयर मार्केट (share market) में Call & Put खरीद करके ट्रेडिंग करते हैं। आइये जानते है Option Trading क्या है, कैसे करे –

विकल्प कारोबार (Option Trading) क्या हैं –

आपको नाम से ही पता लग गया होगा Option का मतलब विकल्प। ऐसी ट्रेडिंग जिसमें हमारे पास सिर्फ ऑप्शन हो
Option trading में Buy और sell जब मार्केट में भाव ऊपर जाता है तब भी हम पैसे लगा सकते हैं और जब मार्केट में भाव बहुत ही नीचे जाता है तब भी हम पैसे लगाकर के मुनाफा कमा सकते हैं |

उदाहरण – आप एक कंपनी का 1000 शेयर 5000 रुपये प्रीमियम देकर 1 महीने बाद का 100 रुपये में खरीदने का Option लेते हो। ऐसे में उस कंपनी का शेयर 1 महीने बाद 70 हो गया तब आपके पास विकल्प (Option) रहेगा उस शेयर को नुकसान में ना खरीदने का।

ऐसे में आपका प्रीमियम का पैसा डूब जायेगा। आप्शन ट्रेडिंग में नुकसान आपका उतना ही है जितना पैसा आपने प्रीमियम लेते समय दिया था। तो ऐसे में नुकसान कम से कम करने के लिए Option का प्रयोग होता हैं।


option trading कैसे करें ?

अगर आप Analysis करते हो कि इसके भाव ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा यदि आप नीचे जाने वाले शेयर के ऊपर पैसा लगाते हो और वह शेयर नीचे जाता है तो आपकी इसमें वैल्यू बढ़ जाती है और आपको मुनाफा होता है |

आप स्टॉक मार्केट में कुछ स्टॉक कम दामों में खरीद लेते हो और उसके भाव बाजार में बढ़ते है और आप बेच देते हो इससे आपको मुनाफा होता है यदि उसका भाव बाजार में गिर जाए तो आपको नुकसान होगा सामान्य स्टॉक मार्केट (stock market) में आपके पास में कोई ऑप्शन नहीं होता है लेकिन ऑप्शन मार्केट के अंदर आपके पास में ऑप्शन होता है |

Option trading में Call & Put क्या है ?

Option trading में Call क्या है ?

ऑप्शन ट्रेडिंग (option trading) में भी दो ऑप्शन होते हैं Call & Put, सरल शब्दों में call का मतलब होता है कि Call यानी बाजार में तेजी मतलब स्टॉक्स के भाव में वृद्धि और Put का मतलब होता है कि बाजार में मंदी का आना मतलब किसी भी कंपनी के शेयर का दाम गिर जाना बाजार में मंदी छा जाना |

Option trading में Put क्या है ?

जब हम किसी Call को खरीदते हैं या उस पर पैसा लगाते हैं तब हम बाजार में तेजी की और पैसा लगाते हैं मतलब बाजार का भाव बढ़ने वाला होता है जब हम किसी Put को खरीदते हैं या Put पर पैसा लगाते हैं इसका मतलब होता है कि तब हम मंदी में पैसा लगा रहे हैं मतलब इस स्टॉक के मार्केट में भाव गिरने वाले हैं |

Option trading में trade कैसे करते हैं ?

हम normally ट्रेडिंग में कोई स्टॉक खरीद लेते हैं या किसी भी कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं जब उस शेयर का भाव बाजार में ऊंचा जाता है तब हमें फायदा होता है और जमीन से जाता है तो हमें घाटा होता है इसमें फायदा और मुनाफा हमारे ऊपर होता है कि हम इसमें मुनाफा ले या घाटा लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग में ऐसा नहीं होता है इसमें हमे ऑप्शन मिलता है |

Call मैं क्या होता है कि जिस भी app से आप डिलीवरी उठाते है उसी में एक ऑप्शन आता है ऑप्शन ट्रेडिंग (option trading) के उसमें आप जाएंगे और कोई स्टॉक खरीदते हो तो उसमें आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं |

Normal delivery का Option और तीसरा आता है Future का अब इसमें आपको Option trading के option पर click करना है Option trading के ऑप्शन पर click करते ही आपके सामने call & put का option आता है |

अब आप किसी भी कंपनी के शेयर को Call & Put में खरीद सकते हो या sell कर सकते हो |

Option trading में trade के नियम – 

1. Option trading में सामान्य स्टॉक ट्रेडिंग की तरह ट्रेडिंग नहीं होता है इसमें हम सामान्य शेयर मार्केट की तरह एक शेयर या 2 शेयर नहीं ले सकते हैं
इसमें हम शेयर का लेन देन LOT में करते हैं |

2. Option trading में अलग-अलग कंपनी के शेयर के LOT साइज अलग-अलग होते हैं |

3. Option trading में call & put के option में हम buy और sell करते हैं तो हमें सावधानी रखनी चाहिए |

4. Option trading में Buy & Sell में शेयर के भाव में निरंतर गिरावट और ऊंचाई देखने को मिलती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *