शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? | How to invest in share market

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? | How to invest in share market

शेयर मार्केट (share market) क्या होता है?

शेयर मार्केट (share market) एक ऐसा मार्केट होता है जहाँ बहुत सारी companies के शेयर (share) ख़रीदे जाते है और बेचे जाते है ये एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर इंसान को profit भी होता है और loss भी किसी कम्पनी का शेयर ख़रीदने का मतलब है उस company का हिस्सेदार बन जाना आप जितने पैसे के उस कम्पनी के शेयर ख़रीदते है उतने ही percent के मालिक आप उस कम्पनी में हो जाते है अगर भविष्य में उस कम्पनी में कोई फ़ायदा होता है तो वो फ़ायदा या मुनाफ़ा आप का भी होता है और अगर कम्पनी को भविष्य में कोई घाटा होता है तो वो नुक़सान आप को भी होता है और आप जितने पैसे लगाते है आप के वो पैसे डूब जाते है जिस तरह से स्टॉक मार्केट में शेयर मार्केट में पैसे कमाना आसान है ठीक उसी तरह स्टॉक मार्केट में शेयर मार्केट में पैसे गवाना भी उतना ही आसान है शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव होते रहते है।

शेयर मार्केट (share market) में इन्वेस्ट कैसे करे (How to invest in share market)

आइये हम जानते है शेयर मार्केट (share market) में निवेश कैसे करे शेयर मार्केट में निवेश केवल किसी ब्रोकर (Broker) की मदद से ही कर सकते है मतलब की आप directly शेयर बाज़ार में किसी से शेयर ख़रीद या बेच नहीं सकते है और आज के दौर में बहुत सारे ब्रोकर (broker) मौजूद है इसीलिए अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी broker से contact करना होगा और आज के समय में शेयर बाज़ार में निवेश करना बहुत ही ज़्यादा आसान हो गया है आजकल लगभग सभी ब्रोकिंग फ़र्म्ज़ (broking firm) के मोबाइल ऐप्लिकेशन (mobile application) और वेब्सायट (website) पर उपलब्ध है।

अगर आप शेयर मार्केट (share market) में निवेश करना चाहते है तो मोबाइल में ऐप्लिकेशन install कर के शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है। Stock Market passive income कमाने और Wealth Create करने का सबसे अच्छा तरीका है। शेयर मार्किट में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह अन्य किसी भी निवेश की तुलना में ज्यादा return कमा कर देता है। इसमें निवेश की शुरुआत करने के लिये ज्यादा पैसों की भी जरुरत नहीं होती है।

Stock Market में निवेश करने के लिए आपको स्टॉक मार्केट में listed कंपनी के स्टॉक खरीदने होंते है, और कोई भी स्टॉक खरीदने या बेचने के आप direct स्टॉक मार्केट में नहीं जा सकते है | स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से ही आप स्टॉक मार्केट से कोई भी शेयर खरीद और बेच सकते है,स्टॉक ब्रोकर वह महत्वपूर्ण कड़ी होता है, जो इन्वेस्टर को स्टॉक मार्केट तक पहुचाता है|

शेयर मार्केट (share market) में निवेश करने के लिए क्या चाहिए ?

हम जानेंगे शेयर मार्केट में निवेश (invest) करने के लिए क्या करना चाहिए|

Saving Bank Account

शेयर मार्किट में शेयर खरीदने और बेचने का काम घर बैठे online computer सहायता से किया जाता है। इसलिये आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिये जिसमें इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिये ताकि आप पैसों का लेन-देन कर सकें। सेविंग बैंक अकाउंट को ट्रेडिंग अकाउंट के साथ link किया जाता है।

Select Stock Broker

Stock Market में सभी कंपनिया स्टॉक एक्सचेंज (stock exchange) पर listed होती है और आप सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर खरीद या बेच नहीं सकते है इसके लिये आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के पास ट्रेडिंग (trading) और डीमैट अकाउंट (Demat account) open करवाना होता है। सभी स्टॉक ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के member होते है। जब भी आप किसी शेयर को खरीदने के लिये order डालते है तो वह ब्रोकर के platform से होता हुआ सीधे स्टॉक एक्सचेंज तक जाता है। और वहां से आपके शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है।

Trading Account

ट्रेडिंग अकाउंट वह अकाउंट होता है जिससे हम Shares को Buy और Sell करते है यह अकाउंट स्टॉक ब्रोकर खोलता है। Trading Account को अपने Saving Bank Account के साथ link करना होता है जिससे कि इसमें पैसे Add कर सके और shares को खरीद और बेच सके।

Demat Account

जब भी हम स्टॉक मार्किट में Share को Buy करते है तो ख़रीदे हुये Shares को सुरक्षित रखने के लिए Demat Account जरूरी होता है। डीमेट अकाउंट ब्रोकर को form भरकर देने पर वह आपका Demate Account Open करवा देता है।

Trading Account और Demat Account को किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास open करवाया जा सकता है। इसके लिये pen card, Address proof, income proof (cancel check), बैंक स्टेटमेंट (Bank statement) और 1- 3 पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होती है।

एक बार ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट हो जाये तो ब्रोकर आपको आपके ट्रेडिंग अकाउंट की USER ID और Password देता है जिससे आप अपने अपने सेविंग बैंक अकाउंट से अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे ऐड करके शेयर खरीद बेच सकते है।

ट्रेडिंग अकाउंट (trading account) और डीमैट अकाउंट (demat account) आपस में ही link होते है आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होती है। जब आप ट्रेडिंग अकाउंट की सहायता से शेयर खरीदते है तो वे automatic Demat account में चले जाते है और जब उन share को बेचते है तो वे ऑटोमैटिक डीमैट अकाउंट से निकल जाते है।

लक्ष्य निर्धारित करें

निवेश शुरू करने से पहले, तय करें कि आप अंतिम लक्ष्य क्यों और क्या चाहते हैं। क्या आप लम्बे समय के लिए पूंजी अधिमूल्यन (overvaluation) और उच्च return कमाना चाहते हैं? क्या आप इनकम (income) के अलावा आय का एक source प्राप्त करना चाहते हैं? क्या आप शेयर बाजार में अपने हाथ आजमाना चाहते हैं तथा देखना चाहते हैं कि आपको सबसे अच्छा क्या पसंद है? अपने निवेश के लक्ष्य को परिभाषित करना आपको यह समझने में मदद करेगा कि आपको निवेश कितना करना चाहिए और निवेश को आपको कब तक बनाए रखना चाहिए।

नियमित रूप से मूल्यांकन करें

यह ध्यान रखना जरुरी है कि शेयर बाजार अस्थिर हैं और स्थिति एक दिन से दूसरे दिन तेजी से बदल सकती है। नियमित रूप से अपने निवेश का मूल्यांकन करना चाहिए है। मासिक, तिमाही और अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट देखें, समझें कि कुछ आपके लाभ के लिए क्यों काम करता है अथवा नहीं। स्टॉक कारोबार से अधिक प्राप्त करने का एकमात्र तरीका गलतियां करना और उनसे सीखना है।

एक योजना रखें

जब आप अपने निवेश लक्ष्यों को परिभाषित कर लेते हैं, तो उन निवेशों को उपयोग में लाने के लिए रणनीति बनाने का समय आ गया है। अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के आधार पर तय करें कि क्या आप एकमुश्त (lump sum) निवेश करना चाहते हैं या छोटे नियमित मासिक निवेश करना चाहते हैं। आपको सीधे महत्वपूर्ण मात्रा में शुरू करने की आवश्यकता नहीं है। आप एक छोटी राशि के साथ प्रयोग कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसे बढ़ा सकते हैं।

 

share market

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *