लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन स्टार्टअप का आईपीओ अगले सप्ताह, प्राइस बैंड तय | Logistics and supply chain Delhivery IPO
लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन स्टार्टअप का आईपीओ अगले सप्ताह, प्राइस बैंड तय | Logistics and supply chain Delhivery IPO
एलआईसी (LIC) के मेगा आईपीओ की प्रक्रिया के बीच लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. इस स्टार्टअप ने शेयर का प्राइस बैंड 462-487 रुपये तय किया है | इससे पहले, इस स्टार्टअप ने कहा था कि उसका आईपीओ 11 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 मई को बंद होगा | डीमैट अकाउंट में शेयर 23 मई को आएंगे, जबकि दोनों एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग 24 मई को होगी यदि आप इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, तो खुद की रिसर्च और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें |
5,235 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में से 4,000 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिये जुटाए जाएंगे | वहीं, बाकी 1,235 करोड़ रुपये रकम ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाई जाएगी वैसे, पहले इस आईपीओ का आकार 7,460 करोड़ करोड़ था. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
ओएफएस (OFS) वाला हिस्सा घटा
कंपनी ने अपने ओएफएस हिस्से को 2,460 करोड़ रुपये से घटाकर 1,235 करोड़ रुपये कर दिया है | कार्लाइल (Carlyle) जैसे निजी इक्विटी निवेशकों ने अपने ओएफएस हिस्से को 920 करोड़ रुपये से घटाकर 454 करोड़ रुपये किया है | वहीं, सॉफ्टबैंक ने भी अपने हिस्से को पहले के 750 करोड़ रुपये से घटाकर 365 करोड़ रुपये कर दिया है |
पैसो का इस्तेमाल कैसे होगा
डेल्हीवरी आईपीओ से प्राप्त 2,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए होगा | इनमें मौजूदा बिजनेस लाइन्स को आगे बढ़ाना, नई बिजनेस लाइन्स डेवलप करना, नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करना इत्यादी शामिल हैं | इसके अलावा कंपनी करीब 1,000 करोड़ रुपये का उपयोग अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलुओं में करेगी |
Co-Founder भी बेचेंगे शेयर
Fosun समूह के स्वामित्व वाला चाइना मोमेंटम फंड अपने सहयोगी डेली CMF Pte Ltd के जरिये 200 करोड़ रुपये तक निकालेगा | ओएफएस में सीए स्विफ्ट इंवेस्टमेंट्स की ओर से 454 करोड़ रुपये, एसवीएफ डोरबेल लिमिटेड 365 करोड़ रुपये और टाइम्स इंटरनेट की ओर से 165 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे | ओएफएस में डेल्हीवरी के को फाउंडर भी भाग लेंगे | कपिल भारती 5 करोड़ रुपये के शेयर, मोहित टंडन 40 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और सूरज सहारन 6 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे |
देशभर में है नेटवर्क
ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) देशभर में नेटवर्क संचालित करती है | 30 जून, 2021 तक के डेटा के अनुसार, यह 17,045 पोस्टल इंडेक्स नंबर (पिन) कोड में सेवाएं प्रदान करती है | हाल ही में रेनबो और कैंपस के आईपीओ को निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद कंपनी ने आईपीओ लॉन्च करने का निर्णय लिया है |