रूस-यूक्रेन तनाव के बीच शेयर बाजार में भूचाल| Share Market Ukraine Crisis

रूसी-यूक्रेन युद्ध का असर, भारत में गैस और तेल के दामों पर प्रभाव| Russian-Ukraine War

रूस (Russia) के यूक्रेन(Ukraine) पर हमले (Attacks) शुरू हो गए हैं। गुरुवार(Thursday) को इन हमलों का असर भारतीय शेयर मार्केट्स (Domestic Stocks Markets) के साथ-साथ वैश्विक बाजारों (Global Markets) पर भी देखने को मिला। यहां तक कि रूस के शेयर बाजार (share market) भी असर हुआ| भारत में जहां बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2,800 अंक तक गिर गया, वहीं मॉस्को एक्सचेंज(Moscow exchange ) पर रूसी स्टॉक्स (Russian Stocks) तो 50 फीसदी से ज्यादा गिर गए। यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) के बीच रूस के मॉस्को एक्सचेंज पर करीब दो घंटे तक ट्रेडिंग(trading) सस्पेंड(suspend) रही। उसके बाद जब भारतीय समया के अनुसार दोपहर 12.30 बजे ट्रेडिंग (trading) फिर शुरू हुई तो रूसी शेयरों (shares) में 50% से अधिक की गिरावट आई।

सेंसेक्स (sensex) के सभी 30 शेयर काफी नुकसान में रहे| इंडसइंड बैंक(IndusIndBank), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में आठ% तक नीचे आ गये| रूसी सैनिकों ने गुरुवार को यूक्रेन पर हमला किया. इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूस(Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir putin) ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.’

यूक्रेन संकट(Ukraine crises) बढ़ने के बीच वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट रही और कच्चे तेल(crude oil) की कीमत पांच डॉलर प्रति बैरल बढ़ गयी| विशेषज्ञों(Experts) का मानना है कि इस संकट (crises) से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा| यूरोप (Europe) और एशिया(Asia) के प्रमुख बाजारों में चार प्रतिशत तक की गिरावट रही.

रूस से आपूर्ति संबंधी (Supply related) बाधाओं के कारण वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड(Brent crude ) 2014 के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया| जूलियस बेयर के इक्विटी रणनीतिकार लियोनार्डो पेलैन्डिनी ने कहा, ‘‘यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला हो रहा है| मॉस्को पर गंभीर प्रतिबंधों का खतरा अब अपने उच्चस्तर पर है| इससे वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट आई है. बाजार धारणा प्रभावित होने से बड़े स्तर पर बिकवाली हुई..”


दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी(NIFTY) पर भी रूस-यूक्रेन संकट का असर दिखा है और यह 414 अंकों की भारी गिरावट के साथ 16,648 के निचले स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी(NIFTY) 775 अंक की गिरावट लेते हुए 16,288 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार खुलने के साथ ही लगभग 270 शेयरों(Shares) में तेजी आई है, जबकि 1853 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जहां एक ओर सेंसेक्स(sensex) के सारे 30 शेयर लाल निशान पर रहे, वहीं निफ्टी में यूपीएल(UPL), टाटा मोटर्स (Tata Motors ), इंडसइंड बैंक(IndusInd Bank ), टाटा स्टील (Tata steel) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank ) सबसे ज्यादा घाटे में थे। जबकि नेस्ले (Nestle ) थोड़ा सा लाभ (profit) के साथ एकमात्र बढ़त वाला शेयर (share) था।

stock market

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *