मोबिक्विक आईपीओ | MobiKwik IPO in Hindi

मोबिक्विक आईपीओ | MobiKwik IPO in Hindi

इस साल IPO लॉन्च करने की योजना बनी रही कंपनियों में नया नाम डिजिटल वॉलेट एंड पेमेंट स्टार्टअप मोबिक्विक (MobiKwik) का भी जुड़ गया है। MobiKwik सितंबर से पहले IPO लॉन्च करने की तैयारी में है।

डिजिटल पेमेंट स्टार्टअप (Digital payment startup) ने अपना DRHP (draft red herring prospectus) फाइल कर दिया है और कुछ ही समय में अपना 1900 करोड़ का आईपीओ स्टॉक मार्केट में लेके आने वाले है MobiKwik को 2009 में Mr. बिपिन प्रीत सिंह और उनकी पत्नी उपासना ताकू ने सुरु किया था Mr. बिपिन प्रीत सिंह IIT दिल्ली से स्नातक (bachelors) की डिग्री हाशिल की है 2009 में उन्होंने मोबाइल रिचार्ज बिजनेस में एक बहुत बड़ी Opportunity देखि और उन्होंने MobiKwik को स्टार्ट करने का सोचा उन्होंने खुद के 2.15 लाख डॉलर की मदत से MobiKwik को स्टार्ट किया और एक वेबसाइट डेवलप किया और भारत की राजधानी दिल्ली में एक ऑफिस भी रेंट पर लिया |

क्या आप जानते हो MobiKwik से हर रोज 10 लाख से अधिक Transaction होते हैं। Users इस प्लेटफॉर्म के जरिये अपना phone recharge कराने से लेकर बिल जमा और कई तरह के डिजिटल ट्रंजैक्शन (Digital transaction) कर सकते हैं। MobiKwik से 30 लाख से ज्यादा ट्रेडर्स (traders) और रिटेलर्स (retailers) जुड़े हैं और इसकी users की संख्या 1.07 करोड़ से अधिक है।

2009 में स्थापित इस स्टार्टअप में सिकोइया कैपिटल (Sequoia Capital) और बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) का बड़ा निवेश है। MobiKwik का कॉम्पिटिशन (competition) पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePE) और व्हाट्सऐप पे (Whatsapp Pay) जैसी कंपनियों से है।

मोबिक्विक (Mobikwik) कितना पैसा जुटाएगी –

कंपनी का आईपीओ से 1,900 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा है| आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 400 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ऑफर फॉर सेल ) लाएंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *