भारत की उच्चतम मार्किट शेयर वाली AMCs | India’s highest Market Share AMCs

भारत की उच्चतम मार्किट शेयर वाली AMCs | India's highest Market Share AMCs

क्या आप जानते है भारत देश में total 44 Asset Management Companies होने के बावजूद 82% से ज्यादा Market Share केवल top 10 Fund House के पास ही है।

लोगों में Stock Market के प्रति interest बढ़ता जा रहा है | जिसके कारण Mutual Fund Industry भी 32 Trillion रूपये तक Grow कर चुकी है। इस इंडस्ट्री में 18% की Year Over Year Growth देखने को मिली।साल 2020 तो वैसे भी share market तथा Mutual Fund Industry के लिए काफी special year रहा था। कुल 44 AMCs में से केवल 10 AMCs ही loss में थी जबकि बाकी बची 34 companies ने stock market crash का अच्छा फायदा उठाया तथा अपना fund grow करने में successful रही।

देश की Leading AMCs
हमारे देश की टॉप 5 AMCs के बारे में बात करते है जो मिलकर म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) Industry के 57% से भी ज्यादा हिस्से में अपना योगदान देती है –

1. SBI Mutual Fund

भारत की सभी AMCs में सबसे बड़ी AMC के रूप में SBI MF का नाम आता है जिसका AUM (Asset Under management) लगभग 5 करोड़ का है। बच्चों की Education, शादी से लेकर (Retirement Planning ) तक के हर प्रकार फण्ड आपको इस AMC में मिल जाएंगे।

इस कंपनी के Trading Fund उसमे SBI Equity Hybrid Fund का नाम आता है जिसने अपनी शुरुआत (1995) से लेकर अब तक लगभग 15% का जबरदस्त वार्षिक return दिया है लेकिन अगर हम 1 साल या 3 साल के रिटर्न की बात करे तो यह value थोड़ी सी कम देखने को मिलती है। इस फण्ड का Expense Ratio 1.69% है तथा 10% से ज्यादा निवेश के Redemption पर इसमें 1% का Exit Load भी लगता है। उदाहरण के लिए माना आप इसमें 10 हजार रूपये निवेश करते है तथा एक साल के अंदर ही 3000 रूपये Redeem करते हो तो आपको 20 रूपये के Exit Load का भुगतान करना पड़ेगा। इसका AUM 37787 करोड़ है। R Srinivasan तथा Dinesh Ahuja द्वारा इसको manage किया जाता है।

2. HDFC Mutual Fund

स्टॉक मार्किट (Stock Market) के Index में HDFC Group के योगदान आपको मालुम होगा लेकिन AMCs के मामले भी यह कही भी पीछे नहीं है। SBI के बाद HDFC Mutual Fund का नाम देश की दुसरी सबसे बड़ी AMC के रूप में लिया जाता है। इसका AUM 4.16 Trilllion का है। हालाँकि इस AMC में टॉप 5 AMC की बजाय कम संख्या में म्यूच्यूअल फंड्स उपलब्ध है लेकिन फिर भी बेहतरीन performance के लिए इसका नाम देश की दूसरी सबसे बड़ी AMC के रूप में लिया जाता है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसके 92% फंड्स ने बेंचमार्क इंडेक्स (Benchmark Index) से बेहतरीन रिटर्न दिया है। एक अच्छा Investment platform होने के साथ-साथ आप finance से related काफी knowledge इनके videos, blogs से मिल जाएगी |

इसका सबसे बेहतरीन performance देने वाला फण्ड HDFC Small Cap Fund है जिसने पिछले एक साल में 105.23% का रिटर्न दिया है तथा इसका Expense Ratio भी 0.88% है। इसकी शुरुआत सन 2013 में हुई थी तथा इसका AUM 10050 करोड़ है। Chirag Setalvad तथा 4 अन्य professionals द्वारा इसको मैनेज किया जाता है तथा एक AMC होने के साथ-साथ यह stock exchange पर भी listed है तथा आप इसमें invest करके अच्छा रिटर्न कमा सकते है।

3. ICICI Prudential Mutual Fund

4.05 Trillion रूपये के AUM के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी AMC के रूप में जाना जाता है | पिछले 2 दशकों के दौरान इसकी 68 विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इसने 62 लाख उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान की है। HDFC Mutual Fund की तरह इसमें भी आपको Blogs, videos आदि के माध्यम से finance के बारे में और ज्यादा जानने का मौका मिलता है। इस AMc में mutual fund को अलग-अलग category में बांटा गया है जैसे Debt, Equity, Hybrid आदि।

इस company के सर्वोत्तम fund के रूप में इसके Index Fund ICICI Prudential Sensex Fund Direct-Growth का नाम आता है तथा इसका बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex है। इसके 1 साल तथा 3 साल के रिटर्न Category Average से ज्यादा है तथा इसमें किसी भी प्रकार के Exit load का प्रावधान नहीं है। तथा Expense Ratio भी काफी कम (0.1%) है। इस फण्ड की शरुआत सन 2017 में हुई थी तथा इसका AUM 248 करोड़ है। Kayzad Eghlim द्वारा इसको मैनेज किया जाता है।

4. Aditya Birla Sun Life Mutual Fund

भारत की सबसे बड़ी कंपनियों के बारे में चर्चा करते समय Aditya Birla ग्रुप का नाम तो आ ही जाता है। यह AMC आदित्य बिरला ग्रुप तथा Sun Life Financial के बीच एक Joint Venture है जो कि canada का एक Leading Financial Organization है। इनकी website पर Smart Selfie नाम का एक फीचर भी है जिसमे आपके Financial Goals तथा Achievement Data को दर्शाया जाता है। आप उनकी website पर visit करते समय इस सेल्फी को check कर सकते है तथा फिर इसे अपने mobile wallpaper के रूप में सेट करके अपने फाइनेंसियल गोल्स के प्रति focus को और ज्यादा बढ़ा सकते है।

इसका टॉप परफार्मिंग म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) Aditya Birla Sun Life Government Securities Fund है तथा इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty All Duration G-Sec (Government Securities) है। Debt Fund होने के कारण risk भी moderate है। इसने पिछले सालों में Average Fund से ज्यादा रिटर्न दिया है तथा इसमें बिना किसी Exit Loan के 9.52% का Expense Ratio है। इसकी शुरुआत सन 2013 में हुई थी तथा रूपये 518 करोड़ के AUM के साथ इसको Bhupesh Bameta द्वारा मैनेज किया जाता है।

5. Kotak Mahindra Mutual Fund

Kotak Mahindra Mutual Fund इसका AUM 2.33 Trillion है तथा अन्य कंपनियों की तरह इसमें भी अलग-अलग Asset Class में निवेश (Invest ) करने लिए अलग-अलग फंड्स उपलब्ध है। इसका सबसे यूनिक फीचर है – “Talk to Mr. SIP” एक AI_Powered Chatbot के माध्यम से आप SIP से जुडी हुई अपने सभी doubt clear कर सकते है।

इस company के बेहतरीन fund के रूप में Kotak India EQ Contra Fund Direct-Growth का नाम लिया जाता है तथा इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 100 TRI (Total Return Index ) है। पिछले साल इस fund ने 63.2% का जबरदस्त return दिया था। Long term return की बात करे तो यह फण्ड अपनी कैटेगरी का सबसे बेहतरीन Mutual Fund माना जाता है। इसकी शुरुआत सन 2013 में हुई थी तथा 943 करोड़ रूपये के AUM के साथ इसको Deepak Gupta तथा Shibani Kurian द्वारा मैनेज किया जाता है। इस फण्ड में किए गए investment को 1 साल के अंदर ही 10% से ज्यादा Reedem करने की स्थिति में इसमें 1% का Exit Load लगता है तथा इसका Expense Ratio 1.03% है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *