बिटकॉइन क्या है:पूरी जानकारी हिन्दी में | what is Bitcoin ?
बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है?
बिटकॉइन (Bitcoin) एक डिजिटल करेन्सी (Digital currency) है, बिटकॉइन एक अंग्रेजी शब्द ‘Crypto’ है, जिसका मतलब होता है गुप्त। क्रिप्टोग्राफी(Cryptography) के सिद्धांत (Principle) पर बिटकॉइन(Bitcoin) काम करती है। क्रिप्टोग्राफी (Cryptography) का मतलब होता है कोडिंग भाषा(coding language) को सुलझाने की कला। बिटकॉइन(Bitcoin) को बिटकॉइन वॉलेट (Bitcoin wallet) में सेव (save) करते हैं। जिसका उपयोग हम सुरक्षित (secure) ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (onlineTransaction) करने के लिए किया जाता है| ये 0 और 1 सीरीज (series) में आती है। ये Digital currency पूरी तरह से मुक्त रूप में कार्य करती है, यानी की इसके ऊपर किसी बैंक(Bank) या सरकार (government) का नियंत्रण (control) नहीं होता है। एक ऐसी मुद्रा (currency ) जो की पूरी तरह से virtual होती है। ये paper formet में नहीं होती है| यह एक प्रकार का कैश (cash) का ऑनलाइन वर्ज़न(online version) हैं।
इसे बड़ी-बड़ी कंपनियों (Companies) ने एक्सचेंज (Exchange) के रूप में उपयोग करते है जैसे – Microsoft, Tesla आदि। सातोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) बिटकॉइन (Bitcoin) के founder है| इसको 2008 में सातोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) ने बनाया था लेकिन 2009 में इसे ओपन स्रोत (open source ) software के रूप में launch किया गया था। इसकी सबसे छोटी यूनिट (unit) सातोशी (satoshi) हैं, 1 Bitcoin= 10 करोड़ सातोशी हैं।
बिटकॉइन (Bitcoin) कैसे produce होता है?
बिटकॉइन (Bitcoin) को produce करने में काफी मेहनत लगती है ये इतना आसान नहीं है| यह एक electronic currency (मुद्रा) यह माइनिंग मेथड (Mining Method) से आई है| जिसके कारण इसकी कीमत बढ़ जाती हैं। Minner गणितीय(Mathematical) और क्रिप्टोग्राफिक समस्याएं (Cryptography problems) को सुलझाता हैं। इस समस्या को सुलझाने पर माइनर (Minner) को बिटकॉइन ब्लॉक (Bitcoin Block) के रूप में record करते हैं। माइनिंग प्रोसेस (Minning process) लंबा process होता है। बिटकॉइन (Bitcoin) केवल सिमित संख्या (limited number) में बनाए जाते हैं, इसलिए इसकी कारण से इसकी मांग बढ़ रही हैं।
इसके अलावा बिटकॉइन के लिए मार्केट में बहुत ज्यादा competition है जिसके कारण इसकी कीमत (price) में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा अब लोग अन्य प्रकार की Cryptocurrencies (जैसे Ethereum, Stellar Ripple, आदि) की तरफ भी आकर्षित होने लगे है।
बिटकॉइन (Bitcoin) में व्यापार कैसे करते हैं?
बिटकॉइन (Bitcoin) डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet ) में save होती है। इसकी कीमत (price) सब जगह एक नहीं रहती हैं। इसकी कीमत घटती-बढ़ती रहती है अर्थात ये अस्थिर होती है, ये दुनियाभर की गतिविधियों पर निर्भर करती है। क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading) का कोई fixed समय नही होता है|
बिटकॉइन (Bitcoin) का अपना एक्सचेंज (exchange) है-
बिटकॉइन में trade करने की शुरूआत 2011 में हुई थी। इसके लिए उपयोगकर्ता को पहले Account बनाना होता है। Email varification( पुष्टिकरण) और खाता वेरिफिकेशन (account verification) के बाद आपको व्यापार विधि का चुनाव करना होता है। ट्रेडिंग (trading) के लिए बिटकॉइन ट्रेडिंग कार्ट (trading cart) है इसमें बिटकॉइन की कीमत के Record होते हैं।
भारत में बिटकॉइन (Bitcoin) कैसे खरीद सकते है?
यह सवाल आपके मन में भी आया होगा कि आप भारत में बिटकॉइन कैसे खरीद सकते हो तथा इसकी process भी बहुत आसान है। हम अनेक cryptocurrency प्लेटफॉर्म्स में से किसी का भी चुनाव कर सकते है जैसे CoinSecure, Zebpay, UnoCoin, आदि।
इन प्लेटफॉर्म्स (platform) पर registration करने के लिए हमें इन documents को submit करना पड़ता है –
पैन कार्ड
बैंक अकाउंट (Bank Account)
ईमेल एड्रेस (Email Address)
फ़ोन नंबर (Phone number )
आधार कार्ड (Adhar card )
पैन कार्ड (pan card)
भारत (India) में बिटकॉइन (Bitcoin) की खरीदारी या बिकवाली अवैधानिक नहीं है लेकिन बिटकॉइन को किसी भी सरकारी अथॉरिटी (Government Authority) द्वारा regulate नहीं किया जाता है लेकिन भविष्य (future) में इससे related जरूर कुछ नियम तथा गाइडलाइन्स आ सकती है।
आप न्यूनतम कितने बिटकॉइन (Bitcoin) खरीद सकते है?
बिटकॉइन में निवेश (invest) करने के लिए आपके पास minimum 41 लाख रुपये होने चाहिए। आप कम पैसों की सहायता से भी बिटकॉइन में निवेश कर सकते हो। आप रूपये 500 निवेश करके भी बिटकॉइन का एक छोटा सा हिस्सा खरीद सकते हो। जैसा कि हमने बताया थी कि बिटकॉइन को regulate करने के लिए कोई भी सरकारी अथॉरिटी (government authority) नहीं बनी है तो उसी प्रकार से इनकी न्यूनतम मात्रा खरीदने के बारे में भी किसी प्रकार का कोई नियम नहीं है। आप अपनी इच्छा के अनुसार बिटकॉइन में निवेश कर सकते हो। लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कुल 21 मिलियन बिटकॉइन की ही माइनिंग की जा सकती है तथा जिसमें से 18 मिलियन की माइनिंग की जा चुकी है और केवल 3 मिलियन बिटकॉइन ही बचे है जिनकी माइनिंग की जानी बाकी है।

बिटकॉइन (Bitcoin) से कमाई कैसे होती है?
अगर आप इससे कम समय में पैसा बनाना साहहते है तो इसमें आप स्टॉक मार्किट (stock market ) की तरह trading भी कर सकते है। इसके अलावा आप बिटकॉइन अन्य लोगों को उधार देकर इसपे profit भी कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप इस field के expert है तो आप अन्य लोगों को इसके बारे में सिखाकर भी पैसा बना सकते है। इसमें निवेश invest करने के बाद आपको धैर्य रखना होगा आप जितना ज्यादा धैर्य रखते है उतना ही अच्छा record मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है|
Bitcoin का Rate
वर्तमान (present) में 1 बिटकॉइन की कीमत भारत में INR 32.81 लाख है। इसका Authority पर कोई control नहीं होता इसलिए market के हिसाब से लगभग रोज़ाना इसका price बढ़ते-घटते रहते हैं।
बिटकॉइन (Bitcoin) के लाभ-
Bitcoin के साथ इसके लाभ जानने भी ज़रूरी हैं:
1. बिटकॉइन (Bitcoin)को दुनिया भर में कहीं भी और किसी को भी भेज सकते हैं।
2. इसका खाता (account) block नहीं किया जाता, जैसे कभी-कभी bank account block कर दिए जाते हैं।
3. अंतरराष्ट्रीय लेनदेन (International Exchange ) में इसका उपयोग कर सकते हैं और इसमें ट्रांजेक्शन(Transaction) fees लगती हैं।
4. इसमें middle man की भूमिका नहीं रहती है जिससे कम खर्च में लेन देन किया जाता है।
5. इसे किसी देश में वैधानिक मान्यता नहीं है इसलिए इसका उपयोग बिना किसी अतिरिक्त कीमत से किया जा सकता है।
बिटकॉइन (Bitcoin) के नुकसान-
Bitcoin kya hai जानने के साथ-साथ इसके नुकसान जानने भी ज़रूरी हैं, जो इस प्रकार हैं:
1. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है अगर आपका Data hack हो जाए और Recover ना हो पाए या अगर आप पासवर्ड(password) भूल जाते हैं तो आप अपने सारे Bitcoin गवा देते हैं।
2. इस पर किसी अथॉरिटी का नियंत्रण नहीं है जिस कारण से इस को अवैध चीजें खरीदने के उपयोग में लाया जा सकता है।
बजट 2022 (Budget 2022 ) में क्रिप्टो टैक्स (Crypto Tax) पर केंद्र सरकार (Central Government) का एलान
यूनियन बजट 2022 (Union Budget) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने क्रिप्टो टैक्स (CryptoTax ) का ऐलान किया जिसे अगले वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा। क्रिप्टो टैक्स फ्लैट 30 % होगा और यह 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष (2022-23) में लागू हो जाएगा।