बाबा रामदेव की Ruchi Soya ने जुटाए इतने करोड | Ruchi soya FPO

बाबा रामदेव की Ruchi Soya ने जुटाए इतने करोड | Ruchi soya FPO

रुचि सोया इंडस्ट्री (Ruchi soya Industry) ने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर खुलने (FPO) से पहले बुधवार 23 मार्च को 46 एंकर निवेशकों से करीब 1,290 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है |

पतंजलि आयुर्वेद के निवेश वाली FMCG (Fast-Moving Consumer Goods) कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्री ने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर खुलने (FPO) से एक दिन पहले बुधवार 23 मार्च को 46 एंकर निवेशकों से करीब 1,290 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। रुचि सोया का FPO गुरुवार 24 मार्च को बाकी निवेशकों के लिए खुलेगा।

कंपनी ने BSE (Bombay stock exchange) को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने 46 एंकर निवेशकों को FPO के ऊपरी प्राइस बैंड 650 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर (Equity share) आवंटित (alloted ) किए हैं। इनमें से 41.91 लाख शेयरों को 4 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को आवंटित (allot) किया गया है, जिन्होंने 24 स्कीमों के जरिए निवेश किया है।

जिन निवेशकों ने इस एंकर राउंड में भाग लिया, उनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, AG डायनेमिक्स फंड्स, अल्केमी इंडिया, ASK MF, ऑथम इन्वेस्टमेंट, बेलग्रेव इन्वेस्टमेंट फंड, BNP परिबास आर्बिट्रेज, कोहेशन MK बेस्ट आइडियाज, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, कोटक MF, ळझए ट्रस्ट, क्वांट MF, SBI लाइफ इंश्योरेंस, सोसाइटी जेनरल, UPS ग्रुप ट्रस्ट, UTI म्यूचुअल फंड्स, वोराडो वेंचर पार्टनर्स और विनरो कमर्शियल आदि शामिल हैं।

रुचि सोया के FPO का प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। FPO के लिए 21 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है।

पतंजलि (Patanjali) के निवेश वाली कंपनी रुचि सोया FPO के तहत 4,300 करोड़ रुपये के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर ऑफर करेगी। इस इश्यू में सब्सक्रिप्शन के लिए लगभग 10,000 शेयर eligible कर्मचारियों के लिए भी आरक्षित होंगे।

Ruchi Soya ने 1980 में Nutrela ब्रांड के तहत भारत में सबसे पहले सोया फूड बनाना शुरु किया। पतंजलि ग्रुप द्वारा अधिग्रहण किए जाने से Ruchi Soya को भारत में पतंजलि के व्यापक नेटवर्क का फायदा मिलेगा। जिससे कंपनी की पैठ और मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *