बजाज एनर्जी लाएगी ₹5,450 करोड़ का आईपीओ, जमा किए दस्तावेज | Bajaj Energy IPO

बजाज एनर्जी लाएगी ₹5,450 करोड़ का आईपीओ, जमा किए दस्तावेज | Bajaj Energy IPO


यह नवंबर 2019 के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा | इस साल प्राथमिक बाजार से सात कंपनियां 7,860 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं |

थर्मल पावर (Thermal power) का उत्पादन करने वाली कंपनी बजाज एनर्जी प्राथमिक बाजार से पैसा जुटाने चाहती है | उत्तर प्रदेश (UP) की इस कंपनी ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है| कंपनी बाजार से 5,450 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है |

यह नवंबर 2019 के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा | इसके पहले HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने बाजार से 6,695 करोड़ रुपये जुटाए थे | इस आईपीओ में कंपनी 5,150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर पेश करेगी | जबकि बजाज पावर वेंचर्स अपनी हिस्सेदारी से 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी |

इस साल प्राथमिक बाजार से सात कंपनियां 7,860 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं | एम्बेसी REIT के 4,750 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1.7 गुना तक और मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर के 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ को 5.7 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था |

इस आईपीओ (IPO) से जुटने वाली रकम से कंपनी ललितपुर पावर जनरेशन कंपनी के 6.99 करोड़ शेयर खरीदने वाली है | ये शेयर बजाज पावर वेंचर्स और बजाज हिंदुस्तान शुगर्स के पास हैं | इश्यू के प्रबंधन का जिम्मा एडलवाइज, IIFL होल्डिंग्स और SBI कैपिटल मार्केट्स को सौंपा गया है |


बजाज एनर्जी (bajaj energy) की कुल क्षमता 2,430 मेगावॉट की है | इसमें पांच इकाइयों से 450 मेगावॉट की क्षमता आती है | इनका प्रबंधन BEL द्वारा किया जाता है | ललितपुर पावर से 1,980 मेगावॉट की सप्लाई की जाती है |

वित्त वर्ष 19 के पहले नौ महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 722 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष से 10 फीसदी अधिक था | कंपनी का नेट प्रॉफिट 32.42 फीसदी की वार्षिक दर से बढ़ते हुए 35.94 करोड़ रुपये तक पहुंच गया | वित्त वर्ष 18 में कंपनी का टर्नओवर 898 करोड़ रुपये और घाटा 34 करोड़ रुपये था |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *