पोल्काडॉट कॉइन क्या है? कैसे काम करता है? | What is Polkadot Coin & How it Works?
पोल्काडॉट कॉइन (polkadot coin) क्या है?
इसको डॉट टोकन (Dot Token) भी कहते है पोल्काडॉट (polkadot) की शुरुआत Web-3 foundation द्वारा की गई यह एक open source मल्टीचेन प्रोटोकॉल (Multi chain protocol) है यह एक साझा नेटवर्क (sharding Network) है जो एक ही समय में मल्टी चैन (multichain) पर token ट्रांसफर कर सकता है यानि की एक ही समय में बराबर कई सारे transfer चलते रहेंगे इससे ये फायदा होगा जब एक के बाद एक ट्रांसफर होता है तो उस पर समय बहुत लगता है लेकिन एक ही समय में कई सारे ट्रांसफर होते हैं तो समय कम लगेगा जिससे टोकन या डाटा या Asset ट्रांसफर करने में समय की बचत होगी इससे टोकन का ही नहीं बल्कि डाटा (data) या Asset का भी cross chain transfer कर सकते हैं|
पोल्काडॉट (polkadot) एक बहुत ज्यादा Advance blockchain platform है या फिर हम इसको एक next generation ब्लॉकचैन (Blockchain) platform कह सकते है। यह layer- 0 protocol का उपयोग करता है जिसकी मदद से कई सारी specialized blockchain को एक साथ लाकर जोड़ा जा सकता है और एक बहुत ज्यादा scalable network बनाया जा सकता है। इसका main काम users के interest को secure रखना होता है। ताकि एक resilient web को बनाया जा सके जिसे हम Web 3.0 भी कहते है।
यह ब्लॉकचेन तीनों उद्देश्यों की पूर्ति करता है|
1. डिसेंट्रलाइजेशन (Decentralization)
2. स्पीड (Speed)
3. सिक्योरिटी (Security)
अंतरसंक्रियता (Interoperability): इसे सरल शब्दो में समझते है इस ब्लॉकचेन को बनाया गया है यह शब्द इस ब्लॉकचेन का मुख्य आधार है इस शब्द को आधार मानते हुए पोल्काडॉट (polkadot) मल्टीचैन (अलग-अलग blockchain) में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और सूचनाओं को प्रयोग करने में सक्षम बनाता है |
पोल्काडॉट (Polkadot) को दो प्रकार के ब्लॉकचेन (blockchain) संचालित (driven) करने के लिए design किया गया है। एक मुख्य Network, जिसे रिले चेन (Relay chain) कहा जाता है, जहां लेनदेन स्थायी होते हैं, और उपयोगकर्ता द्वारा बनाए गए नेटवर्क, पेराचेन (parachain) कहलाते हैं।
पैराचेन (parachain) को किसी भी नंबर में उपयोग के लिए अनुकूलित किया जा सकता है और मुख्य ब्लॉकचेन में feed किया जा सकता है, ताकि पेराचेन (parachain) लेनदेन मुख्य श्रृंखला की समान सुरक्षा से लाभान्वित (beneficiary) हो सकें।
पोल्काडॉट कॉइन (Polkadot coin) को किसने बनाया है? (Who invented Polkadot coin)
पोल्काडॉट कॉइन (Polkadot coin) को Gavin Wood ने बनाया है जो की एथेरेयम (Ethereum) के former CTO रह चुके है। और इन्होने ही Solidity programming language बनाई थी जिसकी help से cryptocurrency बनाई जानती है।
पोल्काडॉट कॉइन (polkadot coin) कितने है (Total number of Polkadot coin)
पोल्काडॉट कॉइन (polkadot coin) की total supply 1,103,303,471 पोल्काडॉट कॉइन (polkadot coin) है। जिनको शब्दों में जाने तो यह 1 बिलियन पोल्काडॉट कॉइन (polkadot coin) है।
Polkadot coin कैसे खरीदें (How to Buy Polkadot Coin) ?
आप कॉइन Wazirx Exchange से आसानी से खरीद सकते हैं उसके लिए आपको निचे दिए गए steps को follow करना पड़ेगा
1) सबसे पहले Wazirx App को download करें
2) उसमें अपना account बनायें |
3) अब अपना KYC पूरा करें और बैंक अकाउंट से wallet को link करें |
4) अपने वॉलेट में रुपये ट्रांसफर करें और investing शुरू करें
शुरुआत में आप कम रुपये से investing शुरू कर सकते हो |
पोल्काडॉट का भविष्य क्या है (What is Future of Polkadot Coin)?
Digital Coin की Polkadot भविष्यवाणी का अनुमान है कि 2022 में सिक्का की कीमत औसतन $41.7 और 2023 में $43.6 और 2025 में $52 तक बढ़ सकती है। 2028 तक, Digital Coin ने भविष्यवाणी की कि DOT $114 की औसत कीमत पर $119 के शिखर के साथ व्यापार कर सकता है।
प्राइस प्रेडिक्शन से पोलकाडॉट (polkadot) crypto पूर्वानुमान ने सिक्का को 2022 में $37 की औसत कीमत, 2023 में $ 52.9 और 2025 में $ 112.7 पर रखा। 2030 तक, इसकी कीमत औसतन $766 तक बढ़ने की उम्मीद है।
