पर्सनल फाइनेंस क्या है? | What is Personal Finance?

पर्सनल फाइनेंस क्या है? | What is Personal Finance?

पर्सनल फाइनेंस क्या है? | What is Personal Finance?

पर्सनल फाइनेंस (personal finance) का मतलब होता है – व्यकितगत वित्त (प्रबंधन) या “Personal Finance” means – “Personal Money Management”

पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) क्या है ?

हम लोगो में से हर किसी का पैसे को सँभालने करने का अपना-अपना एक तरीका होता है, और इस अलग-अलग तरीके से पैसे को manage करने को “पर्सनल फाइनेंस” कहते है। जैसे

1. धन को कैसे संभाला जाये

2. धन पर नियंत्रण कैसे रखते हैं

3. उपलब्ध धन मतलब अभी जो संपत्ति है उससे ज्यादा से ज्यादा धन कैसे बनाया जाये

हम सब पैसा कमाते हैं और हम में से कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी Income कम होने के बावजूद भी वो ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा संपत्ति बना लेता है| इससे साफ़ पता चलता है, धन कमाने, खर्च करने और बचत, निवेश की जानकारी के अनुसार ही हमारे पास संपत्ति होती है| पर्सनल फाइनेंस (personal finance) में यही जानकारी दी जाती है किस तरह खुद के लिए पैसों को manage किया जाये|

पैसे की समझ को बढ़ाने के लिए पर्सनल फाइनेंस (Personal finance) क्या है एक महत्वपूर्ण विषय है इसमें घरेलु, पारिवारिक, आर्थिक सभी कमाई और खर्च के साथ बचत और निवेश की शिक्षा की बात की जाती है| पैसा कमाना बहुत आसान काम है लेकिन, इसे बचत कर कहीं invest करना बहुत मुश्किल काम है| यदि बचत और निवेश आसान काम होता तो सभी के पास पर्याप्त Assets होता|

पर्सनल फाइनेंस (personal finance) में क्या क्या शामिल है?

पर्सनल फाइनेंस में क्या क्या शामिल हो सकता है-

जैसे – कमाई (Income), salary, budget, monthly expenses, bills payment, shopping, bank accounts, credit cards, home loan, personal loan, stock market portfolio, investment, life insurance and health insurance और दुसरे इन्सयोरेन्स , mortgages loans, और सभी तरह के loans/कर्ज, हमारी सम्पति (asset), हमारी देनदारिया (liabilities), और हमारी future planning जैसे – retirement, child education, holiday trip etc.

इस तरह की सभी चीजे जो आपके पैसे से जुडी हुई हो, वो सब कुछ आपके पर्सनल फाइनेंस (Personal finance) में आता है |

पर्सनल फाइनेंस (personal finance) की अलग-अलग category है –

1. बजट (Budget) – जिसमे हमारे सभी तरह की income और खर्चे शामिल हो जाते है।

2. बीमा (Insurance) – सभी तरह की बिमा योजनाये जो हम समय पर लेते है जैसे – Life Insurance, Health Insurance, घर, गाडी, या दुसरे insurance. कुछ लोगों का मानना है बीमा (Insurance Policy) बचत का एक तरीका है| लेकिन, ऐसा नहीं है. सही मायने में इन्शुरन्स पालिसी (insurance policy) बचत का तरीका नहीं है| यह व्यक्ति के अनुसार निर्भर करता है| जिसके पास फाइनेंसियल शिक्षा है उसके अनुसार Mutual fund investment की list में नहीं है|

3. टैक्स (Tax) – जिसमे कुछ प्रमुख टैक्स है – Income Tax, TDS, etc

4. बचत और निवेश (Saving and Investment) – बचत करना और निवेश करना दोनों ही अलग-अलग है|

5. Financial Planning – जिसमे हम फाइनेंसियल फ्रीडम (financial freedom), Retirement, बच्चो की Education, शादी, और अन्य चीजो के खर्च की योजनाये बनाते है और उस पर काम करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *