डिस्काउंट ब्रोकर क्या है | भारत के Best Discount Broker 2022

डिस्काउंट ब्रोकर क्या है | भारत के Best Discount Broker 2022

भारत (India) में ज़ेरोधा (Zerodha) आने के बाद डिस्काउंट ब्रोकिंग (Discount Broking) शुरू हो गया है तथा आज जब भी कोई Trader या Invester अपना डीमैट (Demat account) या ट्रेडिंग अकाउंट (Trading account) खुलवाने की बात करता है तो वह डिस्काउंट ब्रोकर (discount broker) को ही ज्यादा Importance देता है | क्योंकि इसमें minimum charges लगते है जिससे brokerage के द्वारा लोगो को ज्यादा payment नहीं करना पड़ता है इसीलिए लोग discount broker की तरफ आकर्षित होने लग गए |

स्टॉकब्रोकर (stock broker) क्या है? ब्रोकर (Broker) की क्यों जरुरत है ?

जब भी हम किसी listed कंपनी में निवेश करने की सोचते है तो हमें यह काम 2 एक्सचैंजेस के माध्यम से करना पड़ता है – NSE (National Stock Exchange) या BSE (Bombay Stock Exchange) लेकिन हम इन एक्सचैंजेस के माध्यम से directly shares नहीं खरीद सकते। इसके लिए हमें एक ब्रोकर की जरूरत पड़ती है। ब्रोकर हमें यह सेवाएं प्रदान करने के लिए कुछ charges भी लेते है जिसको ब्रोकरेज (Brokerage) के रूप में जाना जाता है।


डिस्काउंट ब्रोकर (Discount Broker) क्या है ?

डिस्काउंट ब्रोकर (Discount broker) एक ऐसा स्टॉक ब्रोकर होता है जो full services broker की तुलना में बहुत कम या फ्लैट ब्रोकरेज पर order खरीदने और बेचने का काम करता है| डिस्काउंट ब्रोकर बहुत कम कमीशन (commission) पर निवेशकों को स्टॉक मार्केट में ट्रेड (trade) करने की सुविधा देते हैं|

एक ओर जहाँ फुल सर्विस ब्रोकर ट्रेडिंग value के आधार पर विशिष्ट कमीशन ब्रोकरेज लेते हैं वहीँ डिस्काउंट ब्रोकर फ्लैट चार्ज पर ट्रेडिंग की सेवाएँ अपने ग्राहकों को प्रदान करवाते हैं|

लेकिन एक फुल सर्विस ब्रोकर के comparison में एक डिस्काउंट ब्रोकर बहुत कम सेवाएँ ही अपने ग्राहकों को देता हैं| डिस्काउंट ब्रोकर का मुख्य उद्देश्य होता है कि ट्रेडिंग में निवेशकों को डिस्काउंट देना| लेकिन फुल सर्विस ब्रोकर ग्राहकों को Market Insights, रिसर्च, डिपॉजिटरी सेवाएं, धन प्रबंधन सेवाएँ आदि प्रकार की सर्विस प्रदान करते हैं, इसलिए इनके charge भी ज्यादा होते हैं|

भारत का पहला डिस्काउंट ब्रोकर (India’s First Discount Broker)

भारत का सबसे पहला डिस्काउंट ब्रोकर Zerodha है, जिसकी स्थापना 2010 में हुई थी, शुरुवात में डिस्काउंट ब्रोकर (discount broker) इतने ज्यादा चलन में नहीं थे, लेकिन धीरे-धीरे अनेक सारे डिस्काउंट ब्रोकर भी मार्केट में आये| और present समय में Groww, Upstox, Angleone जैसे बहुत सारे डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर popular हुए |

भारत में Best डिस्काउंट ब्रोकर (discount broker)

1. ज़ेरोधा (Zerodha)

भारतीय डिस्काउंट ब्रोकिंग की नींव ज़ेरोधा (Zerodha) ने ही रखी थी। इसी वजह से सारे डिस्काउंट ब्रोकर में से ज़ेरोधा के पास सबसे ज्यादा clients है। इक्विटी डिलीवरी पर ज़ेरोधा में zero ब्रोकरेज चार्ज किया जाता है। इसी तरह इंट्राडे ट्रेडिंग (intraday trade) के लिए flat 20 रूपये प्रति ट्रेड का चार्ज लगता है। कस्टमर रिव्यु के हिसाब से ज़ेरोधा एक बेहतरीन customer support प्रदान करता है तथा इसके अलावा इसकी अकाउंट opening process भी काफी fast तथा आसान है। इसमें आपको अकाउंट open करवाते समय 300 रूपये का charge लगता है तथा एक साल की 300 रूपये maintenance fees भी लगती है।

2. Upstox –

भारत में तेजी से ग्रो करने वाले ब्रोकर्स (brokers) में से एक Upstox भी है जिसको सर रतन टाटा द्वारा funding मिली हुई है। इस स्टॉक ब्रोकर की स्थापना सन 2012 में RKSV के रूप में हुई थी लेकिन बाद में इसको 2015 में Upstox नाम दिया गया। यह clients की संख्या के आधार पर भारत के दूसरा सबसे बड़ा ब्रोकर (Broker) है। इसमें इक्विटी डिलीवरी पर Zero ब्रोकरेज (brokerage) लगता है तथा इंट्राडे (intraday) पर भी 20 रूपये प्रति ट्रेड के हिसाब से charge लगता है। upstox में अकाउंट खुलवाने का process बहुत आसान है तथा इसमें आपको अकाउंट ओपन करवाने के लिए किसी भी तरह के charges pay नहीं करना पड़ता है लेकिन Annual Maintenance फीस के रूप में 300 रूपये लगते है।

3. 5 Paisa –

IIFL (Indian Infoline) 5 paisa ब्रोकर का promoter है। Full service broking में 2 दशकों तक सेवाएं देने के बाद अपने clients को कम brokerage वाला platform प्रदान करवाने के लिए IIFL ने डिस्काउंट ब्रोकिंग के क्षेत्र में प्रवेश किया। 5 Paisa में इंट्राडे ट्रेडिंग (intraday trading) पर 10 रूपये प्रति ट्रेड का चार्ज लगता है तथा इक्विटी डिलीवरी पर भी 10 रूपये प्रति आर्डर के हिसाब से चार्ज लगता है (अगर आप उनके premium plan के subscriber नहीं हो तो यह 20 रूपये प्रति आर्डर के हिसाब से लगता है)। इसमें डीमैट अकाउंट (demat account) खुलवाने के लिए भी आपको किसी भी प्रकार की फीस pay नहीं करनी पड़ती है। 45 रूपये प्रति महीने का मेंटेनेंस चार्ज लगता है तथा वो भी तभी लगता है जब आप ट्रेडिंग करते हो।

4.  Angel Broking –

इसकी शुरुआत सन 1987 में हुई थी तथा 30 से भी ज्यादा वर्षों के अनुभव के कारण यह एक प्रसिद्ध ब्रोकर बन चूका है। हालाँकि यह एक फुल सर्विस ब्रोकर था लेकिन हाल ही में इन्होने अन्य ब्रोकर्स के साथ कम्पटीशन करने के लिए अपने बिज़नेस मॉडल में थोड़ा चेंज किया है तथा अब इसमें परसेंटेज ब्रोकरेज के बजाय फ्लैट रेट्स लगती है। इंट्राडे के लिए इसमें आपको 20 रूपये प्रति ट्रेड का चार्ज लगता है तथा इसमें अकाउंट खुलवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती है लेकिन इसमें सालाना मैंटेनस फीस के रूप में 240 रूपये आपको देने पड़ते है।

5. Groww –

इसकी स्थापना year 2016 में direct mutual fund प्लेटफार्म के रूप में हुई थी लेकिन बाद में इन्होने अपनी खुद की डिस्काउंट ब्रोकरेज सुविधाएं भी चालू कर दी। इसमें इक्विटी डिलीवरी पर आपको 20 रूपये का ब्रोकरेज (brokerage) लगता है तथा इंट्राडे ट्रेडिंग (intraday trading) पर भी 20 रूपये प्रति ट्रेड के हिसाब से charge लगता है।

इसमें आपको अकाउंट ओपन करवाने पर और yearly मेंटेनेंस फीस के रूप में भी कोई charge नहीं देने पड़ते।

6. Samco –

year 2015 में इसकी स्थापना हुई थी तथा यह काफी कम फीस वाला डिस्काउंट ब्रोकर (discount broker) है। अपने clients को यह भारी लिवरेज की सुविधा प्रदान करता है। इसमें आपको 20 रूपये प्रति ट्रेड या 0.2% में से जो भी कम है उतनी फीस का भुगतान इंट्राडे (intraday) तथा डिलीवरी ट्रेड पर करना होता है। इसमें आपको अकाउंट ओपन करवाने पर किसी भी प्रकार की फीस pay नहीं करनी पड़ती है तथा सालाना मेंटेनेंस फीस के रूप में 400 रूपये का भुगतान करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *