ट्रेडिंग अकाउंट क्या है ? | What is Trading account?
ट्रेडिंग अकाउंट क्या है ? (What is Trading account?)
Trading account का इस्तेमाल स्टॉक मार्केट (stock market) में stock को खरीदने के लिए पैसे का लेन-देन और शेयर खरीदने तथा बेचने के लिए stock broker को order देने के लिए किया जाता है|
ट्रेडिंग अकाउंट (Trading account) हमारे Demat account के साथ Link कर दिया जाता है, Trading Account एक ऐसा खाता है, जिसमे निवेशक या Trader के पैसा जमा होते है। और जब Trading account की मदद से जब हम share खरीदने का order स्टॉक मार्केट (stock market) को देते है, और हमारा order complete हो जाता है तो ख़रीदे गए शेयर हमारे डीमैट अकाउंट (demat account) में जमा हो जाते है, और जितने मूल्य का शेयर खरीदते है, उस मूल्य के साथ और टैक्स तथा ब्रोकरेज चार्ज के साथ हमारे ट्रेडिंग अकाउंट (Trading account) से पैसे कट जाते है |
और इसी तरह जब हम शेयर बेचते है तो बेचे गए शेयर को Demat से कम कर दिए जाते है, और बेचे गए शेयर का amount हमारे ट्रेडिंग अकाउंट (Trading account ) में ब्रोकरेज तथा Tax काटने के बाद जमा हो जाता है|
शेयर बाजार (share market) में शेयरो को खरीदने और बेचने के लिए हमें एक अकाउंट की जरुरत पड़ती है जिसका नाम होता है ट्रेडिंग अकाउंट (Trading account). ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से ही आप शेयर बाजार में शेयर को खरीद और बेच सकते हैं| Trading Account को हिंदी में व्यापारिक खाता भी कहते हैं|
ट्रेडिंग अकाउंट (Trading account) के बिना आप शेयर बाजार में शेयर को न तो शेयरों को खरीद सकते हो और न ही बेच सकते हो, क्योंकि Stock Exchange के लिए Trading Account जरुरी होता है|
ट्रेडिंग अकाउंट (Trading account) कैसे काम करता है (How it works)?
1. सबसे पहले trader या निवेशक अपने Trading Account में पैसा जमा करते है।
2. उसके बाद वे जिस शेयर को खरीदना या बेचना चाहते है, उन शेयर का दाम देखते है।
3. इसके बाद वे उस शेयर के दाम के हिसाब से खरीदने या बेचने का order रखते है।
4. यह ऑर्डर Stock Exchange पर पहुँचता है।
5. इस ऑर्डर का Counter order मिल जाए तो यह ऑर्डर Execute हो जाता है।
6. अगर शेयर खरीदने का ऑर्डर रखा गया था तो शेयर ख़रीदे जाते है।
और इसके पैसे लगने वाले Tax और Brokerage charges के साथ ट्रेडिंग अकाउंट में से कट जाते है, और share डीमैट अकाउंट (demat account) में दो दिन में जमा हो जाते है।
हमारा ट्रेडिंग अकाउंट (trading account) वह हमारे बैंक अकाउंट और डीमैट अकाउंट (Demat account) के साथ link रहता है| जब हम शेयर बाजार से किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो उसकी Payment हमारे ट्रेडिंग अकाउंट से लिंक बैंक खाते से हो जाती है और शेयर हमारे Demat Account में जमा हो जाते हैं| इसी प्रकार से जब हम शेयर को बेचते हैं तो Payment हमारे लिंक बैंक खाते में आ जाती है और Demat Account से शेयर कम हो जाते हैं|
और शेयर बाजार में हमने जितने भी शेयरों की लेन-देन की है वह सब हमारे ट्रेडिंग अकाउंट (trading account) से होती है| ट्रेडिंग अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट का काम पैसों की लेन-देन करना होता है और Demat Account का काम शेयर को Hold करना या जमा करने का होता है|
ट्रेडिंग अकाउंट (Trading account) के फायदे (Advantage of Trading Account)
1. ट्रेडिंग अकाउंट (trading account) के द्वारा आप आसानी से शेयरों की लेन – देन कर सकते हैं|
2. Shares ख़रीदे और बेचने में होने वाली पैसों की लेन-देन Automatic हो जाती है|
3. आप चाहे कहीं पर भी हो अगर आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट (trading account) है तो आप ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा शेयर खरीद और बेच सकते हैं|
4. ट्रेडिंग अकाउंट (trading account) के ऑनलाइन हो जाने से ब्रोकरेज चार्ज पहले की तुलना में कम हुआ है|
ट्रेडिंग अकाउंट (Trading account) खुलवाने के लिए जरुरी Documents
1. अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (opening form)
2. ID Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड, voter ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
3. Address Proof (बिजली, पानी या गैस का बिल, आधार कार्ड)
4. बैंक अकाउंट (Bankaccount ) चाहिए होगा |
5. Cancelled Check.
6. passport size photo.