जीवन बीमा क्या होता है, कौन-कौन से प्रकार है | Life Insurance ?

जीवन बीमा क्या होता है, कौन-कौन से प्रकार है | Life Insurance ?


जीवन बीमा (life insurance) एक पॉलिसी होती है जिसमें किसी व्यक्ति को बीमा देने वाली कोई कंपनी के बीच एक समझौता होता है और इस समझौते में इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति अर्थात पॉलिसी होल्डर (policy holder) को किसी भी मासिक शुल्क पर जिसे की प्रीमियां (premia) कहा जाता है उसके बदले उन्हें financially protection देती है अत्यधिक सुरक्षा देती हैं इस समझौते के तहत पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उनके परिवार के सदस्यों को कुछ समय बाद बीमा देने वाली कंपनी के द्वारा एक राशि का भुगतान किया जाता है जो कि उस समझौते के तहत तय हुई थी यह राशि मासिक शुल्क के हिसाब से बढ़ती या घटती हैं और इससे हम हमारे बाद हमारी family के अच्छे भविष्य को बनाने के लिए लेते हैं |

जीवन बीमा (life insurance) के साथ आप कौन-कौन से financially goals को सुरक्षित कर सकते हैं –

जीवन बीमा (life insurance) योजना किसी व्यक्ति तथा उस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की बहुत सारी आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने में सहायता करता है कोई भी व्यक्ति इस में अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए जीवन बीमा योजना की सहायता ले सकता है उसका लक्ष्य पूरा करने में जीवन बीमा योजना उसकी सहायता करती है अर्थात वह लक्ष्य कुछ ऐसे हो सकते हैं, जैसे

1. अपने परिवार को मृत्यु की स्थिति पर आर्थिक मदद देना |

2. बच्चों के लिए शिक्षा की योजना |

3. नए घर खरीदने तथा बनाने की योजना में |

4. बच्चों के शादी के समय आर्थिक मदद की योजना |

5. रिटायरमेंट (retirement) के बाद पेंशन या फिर नियमित तौर पर income की योजना |


जीवन बीमा का अर्थ क्या है

 


जीवन बीमा योजना की सहायता से हम कुछ फाइनेंशली गोल को पा सकते हैं और हमारे भविष्य को बेहतर बना सकते हैं इनके हमें बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं क्योंकि यह हमारी बचत को बढ़ाते हैं और हमें सोच समझकर ही जीवन बीमा योजना की पॉलिसी में समझौता करना चाहिए और अच्छे कंपनियों से हमें जीवन बीमा योजना लेनी चाहिए और इससे हमें हमारे लक्ष्य को हासिल करने में बहुत ही ज्यादा सहायता मिलेगी,

जीवन बीमा (life insurance) योजना के कौन-कौन से प्रकार है –

यदि किसी परिवार में आप एक मात्र कमाने वाले सदस्य हैं तो आपके जाने के पश्चात आपके परिवार को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए जीवन बीमा योजना एक बेहद ही अच्छा तरीका है लेकिन यह केवल एक तरह का ही नहीं होता है इसमें बहुत सारी savings विनिवेश (disinvestment) रिटर्न पाने के विकल्प होते हैं यानी कि यह बीमा कराने वाले खुद के भी काम आता है और उनकी मृत्यु के पश्चात उनकी फैमिली के भी काम आता है उन्हें भी राहत पहुंचाता है आइये जानते है कि जीवन बीमा योजनाएं कितने प्रकार के होती है इसके क्या क्या फायदे में देखने को मिलेंगे |

1. टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term insurance plan)

यह प्लान आपको निश्चित समय के लिए खरीद सकते हैं जैसे कि आप इस प्लान को 20 साल तथा 30 साल के लिए चुन सकते हैं एक निश्चित समय के लिए यह कवरेज आपको मिलता है इसमें आपको maturity benefit नहीं मिलते हैं जैसे कि सेविंग प्रॉफिट कंपनी इनके बिना यह पॉलिसी आपको लाइफ कवर उपलब्ध कराती है और इसी कारण से यह पॉलिसी अन्य पॉलिसी की तुलना में सस्ती होती हैं टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (term insurance policy) के दौरान यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत जो रकम तय की गई थी वह रकम Beneficiary को राहत के तौर पर दी जाती है |

2. मनीबैक इंश्योरेंस पॉलिसी (Moneyback insurance policy)

मनी बैक (money back) life insurance के तहत पॉलिसी धारक कुछ छोटे-छोटे लक्ष्य को हासिल कर सकता है इस प्लान में एक अनोखा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपको देखने को मिलता है जिसने आपको survival benefit के तौर पर बीमित राशि (insured amount) का एक भाग बीमित (insured) व्यक्ति को नियमित अंतराल के बाद सीधा भुगतान कर दिया जाता है जिससे कि आप कुछ लक्ष्य बनाकर उन्हें हासिल कर सके |


3. रिटायरमेंट प्लान इंश्योरेंस (Retirement plan insurance)

रिटायरमेंट लाइफ इंश्योरेंस प्लान किसी भी व्यक्ति के रिटायरमेंट होने पर उसे आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने में मदद करता है यह उस व्यक्ति के आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने के लिए एक बहुत ही सहायक प्लान साबित होता है ज्यादातर रिटायरमेंट इंश्योरेंस प्लान 60 वर्ष पूर्व हो जाने के पश्चात मिलता है |


4. चाइल्ड प्लान इंश्योरेंस (child plan insurance)

चाइल्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान के तहत आप अपने बच्चों के भविष्य सदा उनके विकास के लिए पैसों को इकट्ठा कर सकते हैं अर्थात उनकी सेविंग कर सकते हैं और उनके education तथा उनकी शादी के समय में आप उनका प्रयोग कर सकते हैं आपको यह इंश्योरेंस शादी तथा उनके एजुकेशन में मदद करता है |


5. एंडोवमेंट पॉलिसी (Endowment policy)

इस प्रकार की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में आपका बीमा तथा आपका निवेश दोनों होते हैं | इस निश्चित अवधि के खत्म होने पर आपको बोनस सदा इन शॉर्ट टर्म पॉलिसी धारक को वापस लौटाया जाता है और पॉलिसी में 23 सालों के बाद ऑडियो में पॉलिसी के तहत पॉलिसी फेस वैल्यू भुगतान कंपनी के द्वारा किया जाता है कुछ पॉलिसी गंभीर बीमारी के मामले में भी पॉलिसी धारक को भुगतान करती है |


6. यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Unit-linked insurance plan)

इस प्रकार के इंश्योरेंस प्लान में सभी इंश्योरेंस प्लान का मिश्रण होता है क्योंकि इस प्रकार के इंश्योरेंस प्लान में भुगतान किए गए प्रीमियम का एक हिस्सा आप लिंक इंश्योरेंस कवर के तौर पर दिया जाता है तथा दूसरा हिस्सा बाद में इन्वेस्ट कर दिया जाता है पॉलिसी धारक के जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर इंश्योरेंस देने वाली कंपनी द्वारा पेश किए गए अलग-अलग प्रकार के फंड में वह पॉलिसी धारक इन्वेस्ट कर सकता है और उसके साथ समझौता कर सकता है और उसे शर्तों के अनुसार भुगतान किया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *