कंपाउंड इंटरेस्ट की ताकत? Power of Compound Interest

कंपाउंड इंटरेस्ट की ताकत? | Power of Compound Interest


कम्पाउंडिंग (compounding) का जादू

बहुत से लोग निवेश (Investment) करने की सोचते तो हैं, लेकिन उसे अच्छे से समझते नहीं। कुछ लोग तो सिर्फ ये देखते हैं कि वह हर साल कुछ रुपये बचाएंगे तो कुछ सालों बाद वह कितने होंगे, कुछ इस पर साधारण ब्याज के तरीके से ब्याज calculate करते हैं और उन्हें लगता है कि पैसे बचाने से बेहतर है खर्च करना। हालांकि, जो smart लोग होते हैं, वह जानते हैं कि पावर ऑफ कंपाउंडिंग (Power of Compounding) क्या है। यानी अगर आपने आज कुछ पैसे निवेश किए तो उस पर मिलने वाले ब्याज पर भी आपको ब्याज मिलेगा। अगर आप आज निवेश (invest) करते है, जिस पर आपको ब्याज मिलेगा और 10 साल में यह पैसे दोगुने से भी अधिक हो जाएंगे।

वैज्ञानिक (Scientist) Albert Einstein ने कहा है “Compound Interest संसार का आठवाँ अजूबा है.”


कम्पाउंडिंग (compounding) क्या है?

सरल भाषा में समझते है कम्पाउंडिंग (compounding) क्या होती है – हमारे इन्वेस्टमेंट (investment) पर मिलने वाले इंटरेस्ट (interest) पर interest मिलने से हमारी investment की value बढ़ जाना उसे कम्पाउंडिंग compounding कहते है |

इसका मुख्य सिद्धांत तो यही है कि ब्याज पर भी ब्याज मिलना। जब भी हमारी मूल राशि पर हमें कुछ इंटरेस्ट (interest) मिलता है तो वह इंटरेस्ट फिर हमारी मूल राशि की तरह कार्य करता है तथा फिर उस पर भी ब्याज मिलता है।

पावर ऑफ कंपाउंडिंग (Power of Compounding) का आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा, जितना अधिक समय तक आप निवेश किए रहेंगे। यानी आप जितनी जल्दी निवेश (invest) शुरू कर देंगे, आपको compounding की ताकत उतना ही ज्यादा समझ आएगी। और आप जितना जल्दी, जितना अधिक निवेश (invest) करेंगे, कंपाउंडिंग (compounding) की वजह से वह पैसा उतना ही अधिक बढ़ेगा।

निवेश (Invest) कैसे करे ?

जब भी कोई निवेश (invest) करने की सोचता है तो उसके सामने सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि आखिर निवेश कहां करें। इसके लिए आपको थोड़ी research करनी होगी। वैसे अगर आप research नहीं करना चाहते है और बिना टेंशन वाली स्कीम में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पीपीएफ (PPF) बेस्ट option है। इसमें आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलेगा और सरकारी गारंटी तो मिलेगी ही। हालांकि, आपको ये ध्यान रखना होगा कि इसमें आपके पैसे 15 साल के लिए ब्लॉक हो जाएंगे। अलग-अलग स्कीम में नियम अलग-अलग होते हैं तो निवेश करने से पहले हर स्कीम के नियमों को अच्छे से जरूर पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *