ई-रुपी वाउचर डिजिटल पेमेंट, PM Modi ने किया लांच | What is e-RUPI voucher?

ई-रुपी वाउचर डिजिटल पेमेंट, PM Modi ने किया लांच | What e-RUPI voucher?

ई-रुपी (e-RUPI) क्या है?

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) जी ने इलेक्ट्रॉनिक वाउचर (Electronic Voucher) पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payment system) ‘e-RUPI’ लांच किया है| यह देश की अपनी डिजिटल करेंसी (Digital Currency ) के रूप में भारत का पहला कदम है| इसके आने से भ्रस्टाचार कम हो जायेगा और जो भी योजनाए सरकार (Government) लोगो तक पहुँचाना चाहती है वो आसानी से बिना किसी कटौती के 100 % पहुँचा पायेगी। तो आइये जानते है की e – Rupee Kya Hai और e-RUPI कैसे काम करता है?

2 अगस्त 2021 को PM ने इ-रूपी (e-RUPI) को लांच किया। यह एक कॉन्टैक्टलेस (contactless) और कैशलेस (Cashless) डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payment system) है। यह एक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पेमेंट सिस्टम है जो किसी को भी उसके फ़ोन पर SMS में कोड (code) या QR (Quick Response) के रूप में भुगतान के लिए मिलेगा। इस वाउचर (voucher) का भुगतान करने के लिए आपके पास इंटरनेट (internet) या कोई पेमेंट एप्प (payment app) की जरूरत नहीं होती। इसको NPCI (National Payments Corporation of India) ने विकसित किया है|

यह एक तरह से गिफ्ट वाउचर (Gift voucher) के समान होगा जिसे बिना किसी क्रेडिट (credit card) या डेबिट कार्ड (Debit card) या मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking ) के खास एस्सेप्टिंग सेंटर्स (Exporting centres) पर रिडीम (Reedem) कराया जा सकता है|

ई रूपी (e -RUPI ) के इस्तेमाल के फायदे क्या है?

पहले जब सरकार गरीबो या किसानो के लिए कोई योजना निकलती थी तो उसमे यदि पैसा या वस्तु भेजती थी तो वो उन लोगो के पास पहुँचती ही नहीं थी | जिसके लिए भेजा जाता था बीच में ही सब विभाग के लोग हजम कर जाते थे परन्तु अब सरकार पैसा या सामान भेजने के बजाय उतने ही रूपये का ई वाउचर सीधे लाभार्थी (Beneficiaries) के phone पर भेज देगी, जिसका इस्तेमाल लाभार्थी (Beneficiaries) वहाँ जाकर कर सकता जहाँ के लिए भेजा गया है। पहले यदि किसी को दवा किये लिए पैसा भेजा जाता था तो कई व्यक्ति उस पैसे का इस्तेमाल दूसरी जगह कर लेते थे पर अब नहीं कर पाएंगे क्योकि दवाइयाँ के लिए दिया गया वाउचर (voucher ) दवा के ही दुकान पर एक्सेप्ट (export ) होगा। इसके इस्तेमाल से भ्रस्टाचार पर लगाम लगेगी।

1. सरकार के अनुसार ई-रूपी (e-RUPI ) के जरिए कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी बाँधाए के लोगो तक पहुँचाया जा सकेगा|

2. इसका इस्तेमाल मंदिर, चाइल्ड वेलफेयर स्कीम्स (child welfare scheme ), टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दवाइयां और खाद सब्सिडी इत्यादि योजनाओं के तहत सर्विस उपलब्ध कराने के लिए भी किया जा सकेगा|

3. सरकार के मुताबिक निजी सेक्टर (private sector) भी अपने एंप्लाई वेलफेयर व कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम्स (corporate social Responsibility Programs ) के तहत इन डिजिटल वाउचर्स (Digital Vouchers ) का उपयोग कर सकती है|

e-RUPI voucher को कौन से बैंक (Bank) जारी कर सकते है

NPCI (National Payments Corporation of India) ने अभी 11 बड़े बैंको के साथ ई वाउचर (e-voucher) जारी करने एवं भुगतान के लेनदेन के लिए समझौता किया है जिसमे ये बैंक शामिल है AXIS Bank, ICICI Bank, Bank Of Baroda, Kotak Mahindra Bank, SBI, HDFC Bank, Canara Bank, PNB, Union Bank Of India, IndusInd Bank और Indian Bank है। आप E Voucher का भुगतान Bharat pay, BHIM Baroda Merchant Pay, YONO SBI Merchant Pay, PNB Merchant Pay और Pine Labs के App पर कर सकते है। अभी ये शुरुआत है बहुत जल्द ही इन बैंको और एप्पस की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि e-RUPI का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो को मिल सके।

e-RUPI

e-vouchers issue कैसे होंगे ?

इस system को NPCI (National Payments Corporation of India) ने अपने यूपीआई (UPI ) प्लेटफॉर्म (platform) पर बनाया है और सभी बैंक ई-रूपी जारी करने वाले एंटिटी होंगे यानी बैंक इसे जारी करेंगे| किसी भी corporate या सरकारी एजेंसी को specific person और किस उद्देश्य के साथ भुगतान किया जाना है, इसे लेकर सहयोगी सरकारी या निजी बैंक से संपर्क करना होगा| लाभार्थी (Beneficiaries) की पहचान मोबाइल नंबर (mobile number) के जरिए होगी और service provider को बैंक एक वाउचर आवंटित करेगा जो किसी खास शख्स के नाम पर होगा जो सिर्फ उसी शख्स को डिलीवर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *