इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लाएंगी 1100 करोड़ का आईपीओ | IPO: India Exposition Mart and Suraj Estate Developers
Russia-Ukraine crises (geopolitical tension) के बीच बाजार में जारी गिरावट के बीच दो companies अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है| इनमें इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (India Exposition Mart) और सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) शामिल हैं| दोनों companies ने Market Regulator सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज (Documents) जमा कराए हैं| इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट (India Exposition Mart) की offer से 600 करोड़ और सूरज एस्टेट डेपलर्व (Suraj Estate Developers) की 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है|
Suraj Estate Developers IPO:
सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) जल्द ही अपना आईपीओ (IPO)लाने जा रही है| कंपनी ने इसके लिए बाजार regulator सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर (Draft Paper) दाखिल कर दिया है| कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है| सेबी के पास Draft Red Herring Prospectus (DRHP) के अनुसार इस आईपीओ (IPO) के तहत Fund जुटाने के लिए fresh share जारी किया जाएंगे|
कैसे होगा Fund का इस्तेमाल
आईपीओ (IPO) के ज़रिए मिलने वाले Fund में से 315 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों – एकॉर्ड एस्टेट्स (Accord Estates), आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Iconic Property Developers) और स्काईलाइन रियल्टी (Skyline Realty) के कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा| इसके अलावा, लगभग 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) या लैंड डेवलपमेंट राइट्स (Land Developement) के लिए किया जाएगा | Fund का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट (Corporate) उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.
Company सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) के बारे में
सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) साल 1986 से Real Estates में शामिल है| इसका काम साउथ सेंट्रल मुंबई (South central Mumbai ) इलाके में आवासीय और commercial sector में रियल एस्टेट से जुड़ा हुआ है| फिलहाल कंपनी में promoter और promoter group की करीब 95% हिस्सेदारी है| company के share BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.