आर्थिक मंदी तेजी से क्यों बड़ रही है? काबू में कैसे आएगी ?
आर्थिक मंदी तेजी से क्यों बड़ रही है? काबू में कैसे आएगी ?
इस सवाल का जवाब अनिल सिंघवी देते है डीएनए में आर्थिक मंदी आना तय है जिस तरह से अमेरिका में और पूरी दुनिया में महँगाई बड़ी हुई है | महंगाई को काबू में लाने के दो ही उपाय होते है पहला जिन चीज़ो की महंगाई बड़ रही है उसकी सप्लाई बड़ा दे या फिर जो लोग खरीदारी कर जिन चीज़ो के दाम बड़ा रहे है उसे कम खरीदने पर मजबूर करें | इस वक्त दोनों ही समस्या बड़ी है इस वक्त कच्चे तेल की समस्या बहुत ज्यादा है रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से तो सप्लाई बड़ नहीं पा रही है और कम हो रही है माल बड़ने के और chances है | ये आपके कंट्रोल में नहीं रहा |
अब दूसरी तरफ consumption जो कुछ लोग खरीदारी कर रहे है, लोगों के हाथों में बड़ा पैसा है और covid के दौरान सेंट्रल बैंक, अमेरिका ने भर भर कर डॉलर छापे है और लोगों में बांटे है उसकी वजह से पैसा आया है system में liquidity हुई है उसे कम करने की कोशिश हो रही है | उसका इलाज central बैंक, अमेरिका के पास है वो काम करने की कोशिश कर रहा है जैसे जैसे पैसा वापस ले रहा है साथ में ब्याज रेट बड़ा रहा है उससे लोगो की खरीदने की क्षमता होगी कम जैसे-जैसे purchasing power कम होगी तो products की demand भी कम होगी और फिर उनके दाम भी गिरेंगे उससे महँगाई भी काबू में आएगी |
महंगाई घटानी है तो system से पैसे निकालने है और ब्याज दर बढ़ानी है | उससे महंगाई तो काबू में आ जाएगी उसका ग्रोथ पर असर पड़ेगा |