अब तक का सबसे महंगा फुटबॉल वर्ल्ड कप कतर कर रहा मेजबानी | Qatar FIFA World Cup 2022

अब तक का सबसे महंगा फुटबॉल वर्ल्ड कप कतर कर रहा मेजबानी | Qatar FIFA World Cup 2022

FIFA World cup 2022

Qatar फीफा वर्ल्ड कप 2022 का 22nd एडीशन होस्ट करने जा रहा है. कतर पहला ऐसा अरब देश होगा जो होस्ट करेंगा यही नहीं यह पहला एडिशन होगा जो विंटर सीजन में खेला जाएगा क्योंकि कतर में बहुत गर्मी पड़ती है यह शुरू होगा 20 नवंबर को और फाइनल मैच 18 दिसंबर को होगा. इस वर्ल्ड कप में टोटल 32 टीम खेलेगी।

कतर पहली बार फुटबॉल गेम की मेजबानी करेगा. कतर इस गेम में डेब्यू करने वाला है. 32 टीमों के साथ खेलने वाला यह आखरी खेल होगा क्योंकि इसके बाद जितने भी वर्ल्ड कप होंगे 2026 से उसमें 48 Teams खेलेगी.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का एंबलम 3 सितंबर 2019 को लॉन्च हुआ था. इसको इसलिए सेलेक्ट किया गया क्योंकि यह वर्ल्ड कप टोटल 8 स्टेडियम में खेला जाएगा अगर हम इस logo को फ्लिप करेंगे 90 डिग्री तो 8 और इंफिनिटी बनेगा.

30 मार्च 2022 के वर्ल्ड कप ऑफिशियल मैच बॉल लांच कर दी गई जिसका नाम है. Al Rihla इसका मतलब है ‘ The Journey’ Addidas ने यह बॉल बनाई है क्योंकि एडिडास फीफा का ऑफिशल पार्टनर है. हर बार ऑफिशियल मैच के लिए एडिडास ही बनाता है और यह पहली बोल हैं जिसके अंदर सेंसर लगा है उसके जरिए ट्रैक किया जा सकेगा.

1 अप्रैल 2022 को वर्ल्ड कप का Mascot लॉन्च कर दिया गया नाम है ‘Laeeb’ ये एक अरेबिक शब्द है जिसका मतलब होता है ‘Super killed player’ यानी कि ऐसा प्लेयर जो कि बहुत स्किलफुल है.


फुटबॉल के 21 editions फीफा वर्ल्ड कप 8 विनर्स लेकिन 8 ही टीम इसे जीत पाई है

ब्राजील- 5
जर्मनी – 4
इटली – 4
उरूग्वे – 4
अर्जेंटीना – 2
फ्रांस-2
स्पेन-1
इंग्लैंड-1

इस बार सबसे ज्यादा winning प्राइज दिया जाएगा. जो टीम जीतेगी वह ले जाएगी 325 करोड रुपए और रनरअप को मिलेंगे 232 करोड रुपए. सबसे ज्यादा गोल्स ब्राजील ने किए हैं जिसने 109 मैच में 229 goals किए है. जर्मनी ने 109 जिसमें 226 goals किए हैं.

इस साल फीफा वर्ल्ड कप के लिए 44 करोड़ रुपए यानी 36 अरब रुपए अलॉट किए गए. कतर फीफा वर्ल्ड 2022 की मेजबानी में 220 बिलीयन डॉलर की लागत आई है यह रशिया में हुए पिछले फुटबॉल वर्ल्ड कप की लागत से 20 गुना अधिक है. कतर ने स्टेडियम और अन्य बुनियादी ढांचा बनाने पर $11.6 Billion खर्च किया गया है. कतर वर्ल्ड कप अब तक का सबसे महंगा फुटबॉल वर्ल्ड कप होगा.